पटना : ओएलएक्स पर जालसाजी कर लोगों से सामान व रुपया छीनने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को शास्त्रीनगर पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़े गये लुटेरों में रवि कुणाल (नूरसराय, चंडी, नालंदा), अंकित कुमार (शेखपुरा दुर्गा आश्रम गली ) व अभिनव कुमार (राजवंशी नगर) शामिल हैं. खास बात यह है कि ये तीनों इंटर के छात्र हैं और पटना के अलग-अलग इलाकों में किराये का कमरा लेकर जालसाजी व लूटपाट का धंधा करते थे.
Advertisement
रुपये छीनने वाले इंटर के तीन छात्र गिरफ्तार
पटना : ओएलएक्स पर जालसाजी कर लोगों से सामान व रुपया छीनने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को शास्त्रीनगर पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़े गये लुटेरों में रवि कुणाल (नूरसराय, चंडी, नालंदा), अंकित कुमार (शेखपुरा दुर्गा आश्रम गली ) व अभिनव कुमार (राजवंशी नगर) शामिल हैं. खास बात यह है कि ये तीनों इंटर के […]
इन लोगों के पास से तीन मोबाइल फोन व लूटा गया कई सामान बरामद किया गया है. बताया जाता है कि ये तीनों पढ़ाई करने के लिए पटना आये थे. लेकिन अय्याशी के लिए रुपयों की जरूरत ने इन लोगों को अपराधी बना दिया. शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष विमलेंदू ने बताया कि इन लोगों ने कई थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया है.
ये तीनों ओएलएक्स पर कैमरा, बाइक आदि सामानों का विज्ञापन देते थे. इसके साथ ही काफी कम कीमत भी रखते थे. जिसके कारण कोई भी व्यक्ति उस ओर आकर्षित हो जाता था और विज्ञापन में दिये गये मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सामान को खरीदने की इच्छा जताता था.
इसके बाद ये लोग उस व्यक्ति को रुपये लेकर सुनसान इलाके में बुलाते थे. जब व्यक्ति वहां पहुंचता था तो उसे सामान दे देते थे और उनसे रुपये ले लेते थे. इसके बाद मारपीट कर सामान को भी छीन कर फरार हो जाते थे.
हाल में ही शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र इलाके में इन तीनों ने युवक सत्यम कुमार का 30 हजार रुपया छीन लिया था. इन लोगों ने एक कैमरा का विज्ञापन ओएलएक्स पर दिया था. उसे देख कर सत्यम ने खरीदने की इच्छा जतायी थी. इसके बाद उसे शास्त्रीनगर ब्यॉज स्कूल के पास कैमरा देने के लिए बुलाया. सत्यम जब 30 हजार रुपया लेकर पहुंचा तो उससे सारे रुपये छीन कर फरार हो गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement