28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शर्मनाक : पहले प्यार का किया इजहार, नहीं मानी तो छात्रा को पिस्टल सटाकर कार में उठा ले गये, फ्लैट में ले जा किया दुष्कर्म

संदीप ने बनाया वीडियो पटना : पाटलिपुत्र के पीएंडएम मॉल के पीछे स्थित एक फ्लैट में गैंगरेप मामले में सोमवार को आरोपित विनायक ने छात्रा से पहले प्यार का इजहार किया था और रिलेशन बनाने का दबाव बनाया था. जब छात्रा नहीं मानी तो उसे पिस्तौल की नोंक पर उठा लिया और फ्लैट में ले […]

संदीप ने बनाया वीडियो
पटना : पाटलिपुत्र के पीएंडएम मॉल के पीछे स्थित एक फ्लैट में गैंगरेप मामले में सोमवार को आरोपित विनायक ने छात्रा से पहले प्यार का इजहार किया था और रिलेशन बनाने का दबाव बनाया था. जब छात्रा नहीं मानी तो उसे पिस्तौल की नोंक पर उठा लिया और फ्लैट में ले जा कर दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली. इस दौरान आरोपित संदीप मुखिया ने मोबाइल फोन से वीडियो बनाया. इसमें कुश कुमार व विकास कुमार ने भी सहयोग किया. छात्रा के बयान के अनुसार, वह जीवी मॉल में हमेशा शॉपिंग करने जाती थी. सोमवार को भी शाम सात बजे वहां घूमने-फिरने के लिए पहुंची थी. यहां विनायक पहले से मौजूद था.
उसने उससे बात की और कहा कि वह उसके साथ रिलेशन में आ जाये. वह उससे बहुत प्यार करता है. छात्रा ने जब इन्कार किया, तो वह वहां से चला गया. बीस मिनट बाद करीब 7:30 बजे छात्रा मॉल से बाहर निकली, तो विनायक एक उजले रंग की कार से पहुंचा और उसे पास बुलाया. छात्रा उसके पास पहुंची, तो उसने फिर से प्यार का इजहार किया. इसी बीच उसके दो-तीन दोस्त और पहुंच गये.
एक कार की ड्राइविंग सीट पर बैठ गया और दो उसके आसपास खड़े हो गये. इसी बीच विनायक ने पिस्टल सटा दिया और गोली मारने की धमकी दी.
छात्रा को जबरन गाड़ी में बैठाया : मात्र पांच मिनट उससे बात करने की जानकारी देकर जबरन गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद बोरिंग रोड चौराहे पर गाड़ी के सारे शीशे को लॉक कर दिया.
इस दौरान छात्रा कार के अंदर काफी चिल्लायी, लेकिन आवाज बाहर नहीं गयी. इसके बाद वे लोग उसे लेकर पीएंडएम मॉल के पीछे एक फ्लैट में ले गये और वहां रात आठ बजे से लेकर नौ बजे तक उसके साथ विनायक ने दुष्कर्म किया. इस दौरान संदीप ने उसका वीडियो बनाया. संदीप ने वीडियो दिखाते हुए उसके साथ गलत करने का दबाव बनाया. साथ ही किसी और को बताने पर वीडियो को वायरल करने व जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद उन्होंने छात्रा को फ्लैट से बाहर लाया और कार में बैठा कर पाटलिपुत्र मेन रोड पर उतार दिया. इसके बाद वे सभी वहां से निकल गये. छात्रा किसी तरह अपने हॉस्टल पहुंची और अपनी दीदी को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद मंगलवार की सुबह महिला थाने में लिखित शिकायतकी गयी.
संदीप मुखिया ने फेसबुक एकाउंट किया डिलीट
घटना के प्रकाश में आने के बाद
संदीप मुखिया ने तुरंत ही अपना फेसबुक एकाउंट को डिलीट कर दिया. उसने अपने फेसबुक पर मोकामा विधायक अनंत सिंह के साथ भी कई फोटो डाल रखा था.
छात्रा ने पूर्व से पहचानने से किया इन्कार : सूत्रों के अनुसार छात्रा की संदीप से पहले से दोस्ती थी और उसके बुलाने पर ही वह वहां पहुंची थी. हालांकि छात्रा ने संदीप या विनायक से दोस्ती होने की बात से इन्कार कर दिया. बताया कि जिस समय कार में उसे ले जा रहे थे, उसी समय संदीप के नाम की जानकारी मिली. विनायक का नाम वह पहले से सुन चुकी थी. वह हमेशा जीवी मॉल में रहता था और लड़कियों से छेड़खानी करता था. ये लोग कई लड़कियों के साथ गंदी हरकत कर चुके हैं.
पुलिस ने जीवी मॉल के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला : सूत्रों के अनुसार पटना पुलिस की टीम ने जीबी मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को खंगाला. इसमें पुलिस को कई अहम साक्ष्य हाथ लगा है. इसके साथ ही पुलिस टीम उस फ्लैट पर भी पहुंची और मामले की जांच की. एफएसएल की टीम से भी जांच करायी गयी है.
सुरक्षा की मांग की : छात्रा ने पटना पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. उसने बताया कि इससे पहले उसे डर नहीं लगता था, लेकिन इस घटना के बाद वह डर गयी है. उसे न्याय चाहिए, ताकि ऐसी घटना किसी और लड़की से करने की कोई हिम्मत नहीं जुटा सके.
जीवी मॉल पहुंचे एसएसपी, की पूछताछ
पटना : छात्रा के साथ हुए रेप मामले में एसएसपी उपेंद्र शर्मा व सिटी एसपी (सेंट्रल) विनय तिवारी जीवी मॉल पहुंचे और हैंग ऑउट रेस्टोरेंट की जांच की. जिस समय एसएसपी पहुंचे, उस दौरान पार्टी चल रही थी. उन्होंने वहां मौजूद एक-एक लोगों से पूछताछ की. रेस्टोरेंट के मालिक को बुलाया और पीड़ित लड़की व दोनों आरोपित लड़कों के बारे में जानकारी ली. पुलिस टीम के जाते ही रेस्टोरेंट की पार्टी बंद कर दी गयी. पार्किंग में खड़े लोगों से पूछताछ की गयी.
पालीगंज व दुल्हिन बाजार इलाके में छापेमारी
पटना : पटना पुलिस की टीम ने गैंगरेप के आरोपित विनायक सिंह व संदीप सिंह मुखिया को पकड़ने के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी की. विनायक का पैतृक घर हाजीपुर में है. पुलिस ने हाजीपुर में छापेमारी की, लेकिन वह फरार था. संदीप सिंह मुखिया के दुल्हिनबाजार के सोरमपुर गांव में भी छापेमारी हुई. संदीप के पालीगंज इलाके के ठिकाने पर भी पुलिस पहुंची. लेकिन, वहां संदीप सिंह नहीं मिला. पुलिस ने एक और आरोपित विकास के मोकामा स्थित आवास पर भी छापेमारी की.
पटना : जीबी मॉल के सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में छात्रा के साथ तीन युवकों की तस्वीर आयी है. हालांकि रात के अंधेरे में तस्वीर साफ नहीं दिख रही है. लेकिन मॉल के अंदर से छात्रा व उसके साथ तीन युवक एक साथ निकल रहे हैं. जबकि उजले रंग की कार में एक चालक की सीट पर बैठा हुआ है. छात्रा उनके साथ कार के अंदर बैठ गयी और फिर सभी निकल गये.
शराब पीते हुए विनायक का वीडियो वायरल : आरोपित विनायक का शराब पीते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह अपने साथियों के साथ शराब का मजा ले रहा है. हालांकि यह वीडियो कहां की है इसकी जानकारी नहीं है.
दोषियों पर हो शीघ्र कार्रवाई :
रविशंकर प्रसाद
पटना साहिब लोकसभा सांसद सह केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना के बोरिंग रोड इलाके में छात्रा के साथ हुए रेप जैसे जघन्य अपराध की खबर पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने इसके दोषियों पर जल्द सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें