पटना : भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने रांची में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद को लोगों से मिलने और दरबार लगाने पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने रविवार को कहा है कि यह नियमों का उल्लंघन है.
इसे प्रशासन और वहां की सरकार को देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में लालू प्रसाद का कोई योगदान नहीं है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में हर वर्ग के लोगों के लिए काम किया है. महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाया है. पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं सहित अतिपिछड़ों को आरक्षण देकर उन्होंने सीधे राजपाट में भागीदारी का अवसर दिया है.