19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार को अपराधमुक्त व नशामुक्त बनाने का लें संकल्प

पालीगंज : बिहार को अपराधमुक्त व नशामुक्त बनाने का संकल्प लें. उक्त बात शुक्रवार को पालीगंज के गांधी मैदान में आयोजित युवाओं के साथ जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कही. पालीगंज के गांधी मैदान में आयोजित युवाओं के साथ जन संवाद कार्यक्रम […]

पालीगंज : बिहार को अपराधमुक्त व नशामुक्त बनाने का संकल्प लें. उक्त बात शुक्रवार को पालीगंज के गांधी मैदान में आयोजित युवाओं के साथ जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कही. पालीगंज के गांधी मैदान में आयोजित युवाओं के साथ जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचते ही कार्यक्रम के मुख्य गेट पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का पालीगंज एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद की अगुआई में पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की टीम ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया.
वहीं कार्यक्रम में पहुंचते ही मंच पर नन्हे स्कूली बच्चों ने गीत प्रस्तुत कर पूरे जोश व उमंग से स्वागत किया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, पटना पश्चिमी सिटी एसपी अशोक मिश्रा, पालीगंज एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद व पालीगंज डीएसपी मनोज पांडेय ने किया. बाद में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि बिहार विकास के रास्ते पर अग्रसर है. बिहार को नशामुक्त व अपराध मुक्त बनाने के लिए सरकार की ओर से पूर्ण शराबबंदी कार्यक्रम चलाया जा रहा है. मौके पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि सरकार ने बिहार को अपराधमुक्त बनाने के लिए बाल विवाह उन्मूलन व दहेज प्रथा समाप्ति की ओर भी एक सकारात्मक कदम उठाया है.
साथ ही जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के तहत पर्यावरण संतुलित करने व जल संग्रह करने का प्रयास बिहार सरकार कर रही है. वहीं पूरे बिहार में 19 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की. मौके पर पालीगंज एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, डीएसपी मनोज पांडेय, पालीगंज इंस्पेक्टर सुनील कुमार, खिरिमोड़ थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, रानी तालाब थानाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, सिंगोड़ी थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एसआइ विजय यादव, दुल्हिन बाजार पुलिस व स्थानीय पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के अलावा युवाओं के साथ भारी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें