21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बनेंगे 430 पोखर व 520 सोख्ता

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे समीक्षा बैठक पटना : सोमवार को ज्ञान भवन में होने वाली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक को लेकर रविवार को भी जिला प्रशासन के कार्यालयों का नजारा बदला-बदला सा रहा है. अवकाश होने के बावजूद विकास भवन समेत सभी विभाग खुल रहे. विभागों के सीनियर लिपिक रिपोर्ट बनाने में […]

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे समीक्षा बैठक
पटना : सोमवार को ज्ञान भवन में होने वाली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक को लेकर रविवार को भी जिला प्रशासन के कार्यालयों का नजारा बदला-बदला सा रहा है. अवकाश होने के बावजूद विकास भवन समेत सभी विभाग खुल रहे. विभागों के सीनियर लिपिक रिपोर्ट बनाने में जुटे रहे, जबकि संबंधित पदाधिकारी तैयार हो रही एक-एक रिपोर्ट को देखते रहे. कड़ाके की ठंड होने के बावजूद सरकारी कार्यालयों का तापमान चढ़ा रहा.
वहीं, जल-जीवन-हरियाली के प्रोजेक्ट को लेकर डीआरडीए, मनरेगा कार्यालर्यों में भी लोग ठंड में पसीना पाेछते रहे. दरअसल जल-जीवन-हरियाली के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए चयनित निर्माण कार्य अभी 50 प्रतिशत भी पूरा नहीं हो पाया है. पदाधिकारियों का कहना है कि सितंबर महीने में अधिक बारिश की वजह से तालाब, आहर, पइन रेन हार्वेस्टिंग, सोख्ता, चैकडैम का काम देर से शुरू हुआ है. चयनित कार्य मनरेगा, सिंचाई विभाग, कृषि विभाग द्वारा कराया जाना है. निर्माण कार्य पूरा तो नहीं हुआ है और माथे पर सरकार की समीक्षा है.
जिले के सभी पंचायतों में एक या दो तालाब, पइन-अाहर बनना है. अब तक 430 का चयन हो गया है. इसमें कुछ ऐसे भी पोखर हैं जो जिनका जीर्णोद्धार होना है. जिन पंचायतों में जल संचय के कोई संसाधन नहीं है, वहां एक तालाब बनाने की तैयारी है. इसी तरह से सिंचाई विभाग की तरफ से पालीगंज ब्लाॅक में तीन चेकडैम, मसौढ़ी में दो चेकडैम बनाया जाना है.
इस योजना के पीछे बारिश के पानी को संचय करने और उसके बेहतर उपयोग की प्लानिंग है. पटना के 23 ब्लॉकों के सभी पंचायत में सोख्ता बनना है. अब तक 520 सोख्ता बनना तय हुआ है. इसके निर्माण से गांव में हैंडपंप के पास खुले में दिखने वाला गड्ढ़ा अब खत्म हो जायेगा. उसकी जगह पर सोख्ता बनाया जायेगा, जिसमें रोज घरों से निकलने वाला पानी जायेगा. इसमें सबसे अधिक 50 सोख्ता मोकामा ब्लॉक में बनने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें