Advertisement
दुल्हिनबाजार :अलग-अलग हादसों में महिला सहित चार लोगों की गयी जान
शनिवार को दुल्हिनबाजार में हुई दो दुर्घटनाओं में एक महिला और एक युवक जबकि मनेर में एक युवक और बिहटा में अज्ञात वाहन से कुचल कर वृद्ध की मौत हो गयी. दुल्हिनबाजार : रानीतालाब थाना के मधुवन गांव के पास पालीगंज रानीतालाब एनएच 139 पर स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार मां की मौत हो […]
शनिवार को दुल्हिनबाजार में हुई दो दुर्घटनाओं में एक महिला और एक युवक जबकि मनेर में एक युवक और बिहटा में अज्ञात वाहन से कुचल कर वृद्ध की मौत हो गयी.
दुल्हिनबाजार : रानीतालाब थाना के मधुवन गांव के पास पालीगंज रानीतालाब एनएच 139 पर स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार मां की मौत हो गयी. वहीं बेटे को बेहोशी की हालत में पीएमसीएच भेजा गया है. हादसे के बाद स्काॅर्पियो छोड़ सभी भाग निकले. हादसे के महिला व युवक बेहोश हो गये.
रानीतालाब पुलिस दोनों को बिक्रम अस्पताल ले गयी. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. घायल युवक अपनी पहचान अरवल निवासी अंकित कुमार के रूप में बताते हुए कहा कि वह मां के साथ अरवल से बिहटा के जिनपुरा रोड घर जा रहा था. इसके बाद वह बेहोश हो गया. महिला की उम्र लगभग 55 व घायल युवक 30 वर्ष का है.
स्काॅर्पियो ने युवक को रौंदा
दुल्हिनबाजार : शनिवार की देर रात नौ बजे स्थानीय बाजार स्थित सदावह चौक पर स्काॅर्पियो ने एक युवक को रौंद दिया. इस हादसे में युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. शनिवार की देर रात दुल्हिनबाजार के बड़की खड़मा गांव निवासी नागेंद्र शर्मा का पुत्र संजय शर्मा (30) स्थानीय बाजार स्थित सदावह चौक पर टेंपो से उतरा ही था कि एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो उसे रौंदते हुए भाग निकला. हादसे में संजय शर्मा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
घटना की सूचना पाकर कुछ ही समय बाद घटनास्थल पर पहुंची दुल्हिनबाजार पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक बिहटा के निजी कंपनी में गार्ड के रूप में कार्यरत था. जहां से घर लौटने के क्रम में यह हादसा हुई है. दुल्हिनबाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज भेजा गया है. वहीं स्काॅर्पियो चालक कुहासे व अंधेरे का लाभ लेकर भाग निकला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement