Advertisement
पटना : जिले की 1192 पंचायतों में नल-जल योजना अधूरी
शिकायत और तिकड़म में उलझा विकास कार्य 1532 पंचायतों में ही काम हुआ पूरा पटना : जिले में नल-जल योजना का हाल बुरा है. हर घर को नल का जल पहुंचाने की शपथ के साथ पटना जिले में 4354 पंचायतों का चयन किया गया था. यहां पर हर-घर नल जल के तहत पीने का शुद्ध […]
शिकायत और तिकड़म में उलझा विकास कार्य 1532 पंचायतों में ही काम हुआ पूरा
पटना : जिले में नल-जल योजना का हाल बुरा है. हर घर को नल का जल पहुंचाने की शपथ के साथ पटना जिले में 4354 पंचायतों का चयन किया गया था. यहां पर हर-घर नल जल के तहत पीने का शुद्ध पानी पहुंचाना था. 31 दिसंबर तक चयनित सभी पंचायतों में काम पूरा करना था, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. जिला पंचायती राज द्वारा 2870 पंचायतों में काम कराया जाना था. 1484 पंचायतों में नल जल का काम पीएचइडी को दिया गया है.
पीएचइडी भी अपने हिस्से का काम अभी कर रही है. जबकि पंचायती राज विभाग द्वारा 2870 में 1532 पंचायतों में ही कार्य पूर्ण कराया गया. 1192 पंचायतों में कार्य चल रहा है, लेकिन कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. बड़ी बात यह है कि 146 पंचायतों में तो काम का श्रीगणेश भी नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement