पटना : पटना विश्वविद्यालय के ब्लाइंड हॉस्टल (नेत्रहीन दिव्यांग छात्रावास) का जीर्णोद्धार होगा. इसको लेकर तैयारी हो चुकी है. साढ़े चार रुपये से हॉस्टल को बेहतर किया जाना है. वर्तमान में हॉस्टल में कई तरह की परेशानियां हैं. लेकिन विवि द्वारा उनकी इन परेशानियों को दूर करने का निर्णय ले लिया गया है. इसके लिए विवि के इंजीनियरिंग सेक्शन को विवि के द्वारा निर्देश दे दिये गये हैं.
ब्लाइंड हॉस्टल का होगा जीर्णोद्धार
पटना : पटना विश्वविद्यालय के ब्लाइंड हॉस्टल (नेत्रहीन दिव्यांग छात्रावास) का जीर्णोद्धार होगा. इसको लेकर तैयारी हो चुकी है. साढ़े चार रुपये से हॉस्टल को बेहतर किया जाना है. वर्तमान में हॉस्टल में कई तरह की परेशानियां हैं. लेकिन विवि द्वारा उनकी इन परेशानियों को दूर करने का निर्णय ले लिया गया है. इसके लिए […]
रुसा के फंड का उक्त प्रोजेक्ट में प्रयोग किया जायेगा. यूनिवर्सिटी इंजीनियर रतीश कुमार ने बताया कि उक्त हॉस्टल में वर्तमान में जो काम होंगे वह ब्लाइंड छात्रों की सारी सुविधाओं को देखते हुए किये जायेंगे. ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की क्षति न पहुंचे.
वर्तमान में ये छात्र आते-जाते गिर भी जाते हैं. रैंप आदि और भी कई सुविधाएं होंगी. स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो एनके झा ने बताया कि इस दौरान जिन कमरों में काम होंगे. छात्रों को दूसरे कमरों में शिफ्ट कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement