Advertisement
पटना सिटी : ईंट सोलिंग कर ठीक कराइए, किसी तरह की कमी न हो
टेंट सिटी का निरीक्षण कर एसडीओ राजेश रौशन ने दिया निर्देश पटना सिटी : ईंट सोलिंग कर ठीक कराइए, डेकोरेट हो रहे रिसेप्शन काउंटर पर किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए, कुछ इसी अंदाज में रविवार को कंगन घाट पर बन रहे पांच हजार सिख संगत के रहने वाली टेंट सिटी के निर्माण कार्य […]
टेंट सिटी का निरीक्षण कर एसडीओ राजेश रौशन ने दिया निर्देश
पटना सिटी : ईंट सोलिंग कर ठीक कराइए, डेकोरेट हो रहे रिसेप्शन काउंटर पर किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए, कुछ इसी अंदाज में रविवार को कंगन घाट पर बन रहे पांच हजार सिख संगत के रहने वाली टेंट सिटी के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर एसडीओ राजेश रौशन ने लिया.
निरीक्षण के दरम्यान बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक प्रितेश्वर प्रसाद, अरुण कुमार व अन्य अधिकारियों, निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सलीम खान के साथ कार्य की प्रगति को देखा और कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया. प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि 24 दिसंबर तक टेंट सिटी का हर कार्य पूरा कर अधिकारियों को सौंप दिया जायेगा. ताकि 25 से आने वाली संगत यहां ठहर सके.
दरअसल राज्य सरकार के सहयोग से 27 से 29 दिसंबर के बीच राजगीर स्थित शीतल कुंड गुरुद्वारा में सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व व श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब 31 दिसंबर से दो जनवरी 2020 तक गुरु महाराज के 353वां प्रकाश पर्व आयोजित हो रहा है. दोनों प्रकाश पर्व में सिख संगतों के ठहरने के लिए सरकार की ओर से कंगन घाट पर टेंट सिटी बनायी जा रही है.
निगम ने लगाया टैंकर, तीन पालियों में सफाई: पटना नगर निगम की ओर से तीन पालियों में गुरु पर्व को लेकर सफाई कार्य आरंभ कराया गया. अशोक राजपथ में दीदारगंज से लेकर गायघाट के बीच में कार्य कराया जा रहा है. कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि तख्त साहिब, हरिमंदिर गली, गुरु के बाग, गायघाट बड़ी संगत गुरुद्वारा, बाललीला गुरुद्वारा, सुदर्शन पथ व बाइपास में विशेष सफाई अभियान चलाने का कार्य आरंभ हो गया है. इसके अलावा कंगन घाट व मुख्य सड़क पर सफाई कार्य कराया जा रहा है. कंगन घाट पर पानी का टैंकर लगाया गया है.
बाललीला के लंगर हाॅल में चार हजार संगत छकेंगे लंगर
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व की तैयारियों को मूर्त रूप देने का काम अब परवान चढ़ गया है. बाललीला गुरुद्वारा में बनाये गये पंडाल में बनाये गये विशेष लंगर हाल में एक साथ चार हजार संगत के लंगर छकने की व्यवस्था की गयी है. गुरुद्वारा के प्रमुख बाबा गुरविंदर सिंह ने बताया कि संत बाबा कश्मीर सिंह भूरी वाले के निर्देश यह व्यवस्था संगत के लिए हुई है. जिसकी देखरेख का दायित्व बाबा बलवीर सिंह को सौंपी गयी है. बाबा बलवीर सिंह व गुरुद्वारा के प्रतिनिधि मनोज त्रिवेदी
ने बताया कि प्रकाश पर्व को लेकर पंडाल में विशेष लंगर की सुविधा 25 दिसंबर से आरंभ हो जायेगी. वर्तमान में बीस हजार संगत के ठहरने की व्यवस्था बाललीला की ओर से की गयी है. बाबा ने बताया कि संगत के बढ़ने की स्थिति में उनके ठहरने की और व्यवस्था होगी. फिलहाल गुरुद्वारा में उपलब्ध 250 कमरों के साथ हाल में 500 संगत के ठहरने की व्यवस्था है. इसके अलावा सामुदायिक भवन व धर्मशाला किराया पर लिया गया है. जिसमें संगत को ठहराया जायेगा. गुरु घर आयी संगत के रिहाइश व भोजन की व्यवस्था पूरी कर ली गयी है.
ट्रैक्शन वायर में शाॅर्ट सर्किट से खड़ी रही सवारी गाड़ी
मसौढ़ी. पटना- गया रेलखंड के पुनपुन घाट हाॅल्ट पर रविवार की दोपहर पटना जा रही एक सवारी गाड़ी ट्रैक्शन तार में शाॅर्ट सर्किट होने की वजह से खड़ी हो गयी. बाद में पटना से ओबी वैन से टेक्नीशियन के पुनपुन पहुंचने के बाद शाॅर्ट सर्किट को ठीक किया गया.
उसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो पायी. इस दौरान उक्त सवारी गाड़ी पुनपुन हाॅल्ट स्टेशन पर करीब आधा घंटा खड़ी रही. इधर पुनपुन स्टेशन प्रबंधक बबलू ने बताया कि गया से चलकर पटना जाने वाली 63252 डाउन सवारी गाड़ी के पुनपुन घाट पहुंचने के बाद कुछ खराबी आ गयी थी, जिसे ठीक करा देने के बाद कुछ देर इस वजह से खड़ी रह गयी थी. स्टेशन के कुछ दूर आगे फाटक नंबर 11 को खोल दिया गया था और उससे वाहनों का आना-जाना लगा था. बाद में उसे बंद कराया गया. उसके बाद ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement