23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सरकारी स्कूलों में 35 बच्चों पर एक कनेक्शन

हर घर नल जल योजना पटना : राज्य भर के सभी प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च विद्यालयों में नल का जल का पानी पहुंचाया जायेगा. पीएचइडी ने 35 बच्चों पर एक कनेक्शन लगाने का निर्णय लिया है, ताकि बच्चों को पानी की दिक्कत नहीं हो. उच्च और मध्य विद्यालयों में छात्रों की संख्या अधिक होने के […]

हर घर नल जल योजना
पटना : राज्य भर के सभी प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च विद्यालयों में नल का जल का पानी पहुंचाया जायेगा. पीएचइडी ने 35 बच्चों पर एक कनेक्शन लगाने का निर्णय लिया है, ताकि बच्चों को पानी की दिक्कत नहीं हो. उच्च और मध्य विद्यालयों में छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण परिसर में बोरिंग भी की जायेगी. विभाग के अधिकारी 56 हजार वार्डों में ऐसे स्कूलों को चिह्नित करेंगे, जहां बोरिंग जरूरी है. रिपोर्ट के बाद विभागीय स्तर पर बैठक करने के बाद स्कूलों के नाम का चयन होगा.
स्कूल परिसर में बने शौचालय और यूरिनल में भी टैब लगाया जायेगा, ताकि शौचालय का उपयोग करने में छात्र-छात्राओं को परेशानी न हो. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक विभाग ने एक सर्वे भी किया था,जिसमें यह देखा गया है कि स्कूल परिसर में बने शौचालय को बंद इसलिए किया गया है क्योंकि परिसर में पानी नहीं है. इस कारण से विभाग ने स्कूलों में टैब लगाने का निर्णय लिया है.
स्कूलों में नल का जल पहुंचने के बाद भी हैंडपंप रहेगा. स्कूल परिसरों में लगे सभी हैंडपंप की जांच हो रही है, जहां इस वर्ष गर्मी में परेशानी हुई है. जहां भी हैंडपंप की गहराई कम होगी. वहां राइजर पंप लगाकर उसे बढ़ाया जायेगा और ऐसी व्यवस्था की जायेगी कि गर्मी में किसी भी हैंडपंप का पानी किसी भी हाल में कम नहीं हो या छोड़े नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें