पटना : तीसरे चरण में शुक्रवार को नौ प्रखंड के 93 पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समितियां) के लिए मतदान होगा. पहले कुल 107 पैक्स के लिए मतदान होना था, लेकिन 14 पैक्स अध्यक्ष के निर्विरोध चुने जाने से बचे हुए 93 पैक्स के लिए ही चुनाव होंगे. पैक्स के लिए मतदान खुसरूपुर, दनियावां, फतुहा, मनेर, बिहटा, घोसवरी, बेलछी, धनरूआ एवं मसौढ़ी प्रखंडों में होंगे. मतदान सुबह 7 बजे से तीन बजे तक होगा.
Advertisement
तीसरे चरण में नौ प्रखंडों की 93 पैक्स में कल होगा मतदान
पटना : तीसरे चरण में शुक्रवार को नौ प्रखंड के 93 पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समितियां) के लिए मतदान होगा. पहले कुल 107 पैक्स के लिए मतदान होना था, लेकिन 14 पैक्स अध्यक्ष के निर्विरोध चुने जाने से बचे हुए 93 पैक्स के लिए ही चुनाव होंगे. पैक्स के लिए मतदान खुसरूपुर, दनियावां, फतुहा, मनेर, […]
सिंघाड़ा कोप पंचायत से राजू कुमार जीते : दुल्हिन बाजार. प्रखंड क्षेत्र के उलार गांव स्थित बंशीधारी उच्च विद्यालय में चल रहे पैक्स चुनाव की मतगणना का परिणाम मंगलवार को तीसरे चक्र तक आ चुका था. वहीं चौथे व पांचवें चक्र के चुनाव परिणाम के लिए मतगणना जारी थी. सूत्रों के अनुसार चौथे चक्र की मतगणना के दौरान दुल्हिन बाजार प्रखंड की सेल्हौरी-बेल्हौरी पंचायतों से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए शिवराज यादव ने 113 मतों से जीत हासिल की.
वहीं सिंघाड़ा कोप पंचायत से राजू कुमार ने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव जीता. पांचवें व अंतिम चक्र की मतगणना के दौरान सिही पंचायत से चुन्नू सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए जीत हासिल की. उधर, नरमा सोनियामा पंचायत से मंटू सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव जीता. इस प्रकार से पूरे प्रखंड में 10 पंचायतों में हुए मतदान का परिणाम घोषित किया गया.
पालीगंज में पुराने पैक्स अध्यक्षों का रहा दबदबा
पालीगंज : प्रखंड में आये चुनाव परिणाम में अधिकांश पुराने पैक्स अध्यक्ष चुनाव जीतकर आये हैं. प्रथम चरण के पैक्स चुनाव में मंगलवार की रात तक 13 पंचायतों का परिणाम आ गया था. शेष आठ पंचायतों का परिणाम बुधवार की सुबह तक आ गया.
जिसमें महाबलीपुर पंचायत से बिनोद कुमार, मसौढ़ा-जलपुरा से राजेश्वर सिंह सिंह, सडसी-पिपरदांहां से रेणु देवी, सिगोड़ी से श्यामदेव सिंह, मेरा-पतौना से लक्ष्मीकांत शर्मा, भेडहरिया-इग्लिस से प्रतिमा शर्मा, मुडिका पंचायत से मेनका कुमारी, रानीपुर-कुरकुरी से रणधीर कुमार सिंह अध्यक्ष निर्वाचित किये गये.
इन प्रखंडों में होना है चुनाव
खुसरूपुर प्रखंड में बूथों की संख्या 21 है. निर्विरोध चुनाव होने के बाद बचे हुए छह पैक्स के लिए मतदान होगा. इसकी मतगणना 14 दिसंबर को प्रखंड सभागार भवन खुसरूपुर में होगी.
दनियावां प्रखंड में मतदान केंद्रों की संख्या 21 है. यहां 6 पैक्स के लिए मतदान होना है. इसकी मतगणना उच्च माध्यमिक विद्यालय, दनियावां में होगी.
फतुहा प्रखंड में मतदान केंद्र की संख्या 29 है. तीन निर्विरोध के बाद 12 केंद्रों पर मतदान होना है. इसकी मतगणना फतुहा प्रखंड सभागार भवन में होगी.
मनेर प्रखंड में मतदान केंद्र की संख्या 54 है. यहां पर 19 में से दो निर्विरोध होने के बाद अब 17 में मतदान होगा. इसकी मतगणना उमवि मनेर में होगी.
बिहटा प्रखंड में कुल मतदान केंद्र 42 है. यहां 18 पैक्स के लिए चुनाव होना था. तीन निर्विरोध चुने जाने के बाद 15 में मतदान होगा. मतगणना प्रखंड परिसर स्थित ट्राइसन भवन में होगी.
घोसवरी प्रखंड में मतदान केंद्र की संख्या तीन है. चार में से तीन निर्विरोध चुन लिये जाने के बाद एक में मतदान होगा. इसकी मतगणना प्रखंड कल्याण सभागार, घोसवरी में होगी.
बेलछी प्रखंड में बूथों की संख्या चार है. दो निर्विरोध के बाद तीन में चुनाव होना है. मतगणना बेलछी प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में होगी.
धनरूआ प्रखंड में 42 मतदान केंद्र हैं. यहां सभी 19 पैक्स के लिए चुनाव होगा. इसकी मतगणना स्वर्ण जयंती भवन प्रखंड परिसर में होगी.
मसौढ़ी प्रखंड में बूथों की संख्या 38 है. यहां पर 15 पैक्स में एक निर्विरोध के बाद 14 में मतदान होगा. मतगणना गिरिजा कुंवर उवि मसौढ़ी में होगी.
फैक्ट फाइल
नौ प्रखंडों में होगा पैक्स चुनाव.
107 पैक्स में से 14 पर निर्विरोध चुनाव के बाद 93 पैक्स पर होगा चुनाव.
कुल मतदानत केंद्र 284.
कुल मतदाता 1,67, 219 लाख.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement