पटना/फुलवारी/दानापुर : राजधानी पटना सहित संपतचक, फुलवारी व दानापुर में विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रशासन ने कार्रवाई की. अभियान के तहत रामकृष्णा नगर शेखपुरा में लोगों के विरोध के बावजूद बादशाही पइन पर बनी पुलिया को ध्वस्त किया गया. वहीं राजधानी पटना में योगीपुर संप हाउस से बाइपास के आसपास पांच स्थायी व अस्थायी मकान तोड़े गये.
Advertisement
बादशाही पइन पर बनी पुलिया हुई ध्वस्त
पटना/फुलवारी/दानापुर : राजधानी पटना सहित संपतचक, फुलवारी व दानापुर में विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रशासन ने कार्रवाई की. अभियान के तहत रामकृष्णा नगर शेखपुरा में लोगों के विरोध के बावजूद बादशाही पइन पर बनी पुलिया को ध्वस्त किया गया. वहीं राजधानी पटना में योगीपुर संप हाउस से बाइपास के आसपास पांच स्थायी व […]
दानापुर में मठियापुर से आसोपुर मार्ग के पास पइन व आहर पर बनाये गये 21 मकानों को ध्वस्त किया गया. गुरुवार को विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान का अंतिम दिन है. कुर्जी, आशियाना-दीघा पथ में चिह्नित अतिक्रमण को हटाया जायेगा.
रामकृष्णा नगर शेखपुरा में एक पक्का व बादशाही पइन पर दर्जनों पक्के व बांस-बल्लों से निर्मित पुलियाें को तोड़ा गया. वहीं पइन में पानी के बहाव में अवरोध पैदा नहीं करनेवाले पुलिया को तोड़ने का विरोध हुआ कि इससे स्कूली बच्चों को परेशानी होगी. लेकिन पुलियों को ध्वस्त कर दिया गया.
दानापुर में पइन पर बने 21 मकान किये गये ध्वस्त
दानापुर के मठियापुर से आसोपुर मार्ग के रौनक
वाटिका तक पइन व आहर पर बनाये गये 21 मकानों को ध्वस्त किया गया. दंडाधिकारी सह सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता व प्रशिक्षु राजस्व अधिकारी विवेक दीप के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में उसरी मोड़ से शिवाला मोड़ तक मापी कराने को लेकर सारी तैयारी की जा रही है. मकानों को चिह्नित किया जायेगा. उसके बाद नोटिस भेजा जायेगा. बादशाही पइन पर परसा बाजार के एतवारपुर में अवैध रूप से बनाये गये पांच मकानों के आगे छज्जा को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया.
बादशाही पइन की होगी मापी, हटाये जायेंगे बचे हुए अतिक्रमण : आयुक्त
पटना. पटना सदर व फुलवारीशरीफ में बचे हुए 10 किलोमीटर बादशाही पइन की मापी होगी. मापी के बाद उस पर से अतिक्रमण हटाया जायेगा. पहले से मापी किये गये हिस्से में अब भी 18 अतिक्रमण बाकी हैं.
जगनपुरा में भू–अर्जन से संबंधित नक्शा खुदाबख्श लाइब्रेरी से प्राप्त करना है. पटना के प्रमुख नाले पर से अतिक्रमण हटाने को लेकर पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक में ये बातें कहीं.
आयुक्त ने पटना सदर व फुलवारीशरीफ अंचल में बादशाही पइन के बचे हुए हिस्से में मापी करा कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. दोनों अंचलों में पांच-पांच किलोमीटर मापी अभी बाकी है. संपतचक में सात व फुलवारीशरीफ में 11 अतिक्रमण हटाना बाकी है. आयुक्त ने बताया कि पटना सदर अंचल अंतर्गत सैदपुर नाले पर से शनिचरा स्थान पुल तक 250 अतिक्रमण चिह्नित किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement