Advertisement
पटना : 36 हजार वार्डों में लगेंगे ट्रीटमेंट प्लांट, पानी की जांच हुई शुरू
पटना : पीएचइडी को 56,079 वार्डों में शुद्ध पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी मिली है. वर्तमान में जांच के बाद विभाग ने निर्णय लिया है कि 36 हजार वार्डों में ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा. इसके पूर्व 30 हजार वार्डों में ट्रीटमेंट प्लांट लगना था. लेकिन, दूषित पानी के बढ़ रहे एरिया को देखते हुए वार्ड बढ़ […]
पटना : पीएचइडी को 56,079 वार्डों में शुद्ध पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी मिली है. वर्तमान में जांच के बाद विभाग ने निर्णय लिया है कि 36 हजार वार्डों में ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा. इसके पूर्व 30 हजार वार्डों में ट्रीटमेंट प्लांट लगना था. लेकिन, दूषित पानी के बढ़ रहे एरिया को देखते हुए वार्ड बढ़ कर 36 हजार हो गये हैं.
सूत्रों के मुताबिक अभी जनवरी अंत तक इन वार्डों में ट्रीटमेंट प्लांट लग जायेगा. इसके बाद विभाग सभी बाकी बचे 20 हजार वार्डों में पानी की जांच करायेगा. ताकि, लोगों तक शुद्ध पानी पहुंचे. विभागीय मंत्री ने इस संबंध में सभी इंजीनियरों को दिशानिर्देश दिये हैं. जांच के दौरान जहां भी पानी के क्वालिटी में किसी भी तरह की खराबी आयेगी, उन वार्डों में भी ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा.
शुद्ध पानी पहुंचाने को 30 वर्षों का बनाया प्लान : हर घर नल का जल याेजना के तहत बोरिंग व पाइप लाइन का डिजाइन 30 वर्षों को देखकर किया जा रहा है. पानी के क्वालिटी और पानी के धार वर्षों तक एक तरह का रहे, इसको देख कर बोरिंग लगाने का काम चल रहा है. बोरिंग करते समय में पानी के क्वालिटी की रिपोर्ट विभाग को भेजना है. जब विभाग से अनुमति मिल जायेगी, तो इंजीनियर स्थल निरीक्षण करेंगे. इसके बाद ही बोरिंग होगी. अगर कहीं नये वार्ड का पानी दूषित मिलेगा, तो रिपोर्ट के बाद विभाग वहां भी ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के लिए टेंडर करेगा.
जल चौपाल से जुड़ेंगे लोग
विभाग नल जल योजना के तहत काम की जांच थर्ड पार्टी से करा रहा है. रिपोर्ट के बाद जहां काम खराब की रिपोर्ट मिलेगी, उस वार्ड के ठेकेदार पर कार्रवाई होगी. जल चौपाल योजना से आम लोगों को जोड़ा जायेगा. जनवरी से वार्डों में जल चौपाल लगाने का निर्णय भी लिया गया है. चौपाल में पानी की बर्बादी और नल जल योजना में क्या करना है और पानी को कैसा बचाना है, इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement