पालीगंज : प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर बूथ बदलने व रोकने के लिए हंगामा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को विभिन्न पंचायतों के लोगों ने अनुमंडल व प्रखंड में हंगामा किया. सिगोड़ी पैक्स चुनाव में पैक्स बूथ को यथावत रखने के लिए सिगोड़ी पंचायत के सैकड़ों मतदाताओं ने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय पर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया.
Advertisement
पैक्स चुनाव : बूथ बदलने व रोकने को ले लोगों का हंगामा, प्रदर्शन
पालीगंज : प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर बूथ बदलने व रोकने के लिए हंगामा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को विभिन्न पंचायतों के लोगों ने अनुमंडल व प्रखंड में हंगामा किया. सिगोड़ी पैक्स चुनाव में पैक्स बूथ को यथावत रखने के लिए सिगोड़ी पंचायत के सैकड़ों मतदाताओं ने सोमवार को अनुमंडल […]
प्रदर्शन कर रहे शहाबुद्दीन अंसारी, सत्येंद्र यादव, अफरोज आलम, अखिलेश यादव, अवध यादव, आरजू आलम, मो शमीम, मो फैजल, शिव लखन यादव, अनिल यादव, जितेंद्र महतो समेत सैकड़ों लोगों ने कहा कि पूर्व से पैक्स चुनाव नरौली मठिया के पैक्स भवन में होता रहा है.
कुछ असामाजिक तत्व निजी स्वार्थ में उसे हटाकर दूसरी जगह ले जाना चाह रहे हैं, जो न्यायोचित नहीं है. बाद में मांगों का ज्ञापन अनुमंडल कार्यालय में सौंपा. इतने से भी उनका मन नहीं भरा, तो सभी प्रखंड कार्यालय पहुंच गये और बीडीओ का घेराव कर बूथ को यथावत रखने की मांग करते रहे. बीडीओ ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को समझा-बुझाकर हटाया.
29 नवंबर को सिगोड़ी पंचायत के कई मतदाताओं ने नरौली मठिया से बूथ हटाकर सिगोड़ी पंचायत सरकार भवन में करने की मांग करते हुए हंगामा किया था. दूसरी ओर मेरा पतौना पंचायत के सैकड़ों मतदाता सुबह से ही ब्लॉक में जुटने लगे थे. बाद में ब्लॉक कार्यालय के सामने जमकर हंगामा करने लगे.
हंगामा कर रहे पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार रमावती देवी, राजेश्वर प्रसाद मतदाता वेद प्रकाश, राम स्वरूप सिंह, रौशन कुमार, सुबोध कुमार, संजय, श्रीकांत प्रसाद, शैलेंद्र कुमार समेत सैकड़ों लोगों ने कहा कि 25 वर्षों से पंचायत के बहेरिया निरखपुर में तीन बूथ क, ख, ग पर शांतिपूर्वक मतदान होता आया है, लेकिन इस बार बिना कोई ठोस कारण के तीनों बूथों को यहां से कई किलोमीटर दूर मदारीपुर गांव में स्थानांतरित कर दिया गया है, जो सरासर गलत है.
लोगों ने कहा कि अगर बूथ को दोबारा निरखपुर में स्थानांतरित नहीं किया गया, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. इस बाबत बीडीओ चिरंजीव पांडे ने कहा कि लोगों ने आवेदन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement