पटना : शराबबंदी और बाल विवाह व दहेजमुक्त विवाह के तर्ज पर जल-जीवन-हरियाली मिशन को लेकर 21 जनवरी, 2020 को प्रस्तावित मानव शृंखला की तिथि बदल दी गयी है. अब यह 19 जनवरी (रविवार ), 2020 को अायोजित होगी. शिक्षा विभाग ने बुधवार को इसकी नयी तिथि घोषित की. विभाग के शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक विनोदानंद झा ने इसकी पुष्टि की.
इससे पहले मंगलवार को मद्यनिषेध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल-जीवन-हरियाली को लेकर 21 जनवरी को मानव शृंखला आयोजित करने का एलान किया था. लेकिन 21 जनवरी को मंगलवार पड़ रहा था, जबकि इससे पहले की दोनों ही मानव शृंखलाएं रविवार को आयोजित की गयी थीं. इसको देखते हुए इस बार भी प्रस्तावित मानव शृंखला की तिथि को दो दिन पहले 19 जनवरी किया गया.
एनआरसी पर अभी जदयू की राय तय नहीं : सीएम
विधानसभा स्थित अपने कक्ष में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एनआरसी पर अभी जदयू की राय तय नहीं हुई है.
पार्टी के अंदर इस पर चर्चा होगी. सबकी राय जानने के बाद ही पार्टी की राय तय की जायेगी. सबका आेपिनियन जरूरी है. पूर्वोत्तर राज्यों में पार्टी के प्रतिनिधियों से विमर्श के बाद ही इस पर पार्टी का स्टैंड तय किया जायेगा. शराबबंदी पर सीएम ने कहा कि जब तक हम हैं, इससे पीछे हटने वाले नहीं हैं. कितना बड़ा आदमी क्यों नहीं हो, यदि दोषी है तो उस पर कार्रवाई की जायेगी.