Advertisement
पटना : सरकारी आइटीआइ में छात्रों को मिलेगी मुफ्त में पोशाक
पटना : श्रम संसाधन विभाग राज्य के सभी 149 सरकारी आइटीआइ के छात्रों को अब किताब, पोशाक और बैग मुफ्त में देगा. पिछले दिनों विधान परिषद में छात्रों के लिए विभाग की ओर से देने वाली सुविधाओं की जानकारी देते हुए श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने यह घोषणा की थी. इसके बाद विभाग […]
पटना : श्रम संसाधन विभाग राज्य के सभी 149 सरकारी आइटीआइ के छात्रों को अब किताब, पोशाक और बैग मुफ्त में देगा. पिछले दिनों विधान परिषद में छात्रों के लिए विभाग की ओर से देने वाली सुविधाओं की जानकारी देते हुए श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने यह घोषणा की थी. इसके बाद विभाग पदाधिकारियों के साथ बैठक कर याेजना को स्वीकृति दे दी गयी है. इसका लाभ 2019-20 से सभी छात्रों को मिलेगा.
30 हजार छात्रों को लाभ
राज्य के 149 आइटीआइ के लगभग 30 हजार छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ दिया जायेगा. योजना पर करीब 10 करोड़ की राशि खर्च होगी. संबंधित ट्रेड की पुस्तक और उपयोगी पाठ्य सामग्री भी छात्र छात्राओं को दी जायेगी. छात्रों को किताब देने के साथ ही सभी आइटीआइ में लाइब्रेरी भी बनायी गयी है, जहां बच्चे पढ़ाई कर पायेंगे. वहीं, योजना में छात्र-छात्राओं को जूता भी दिया जायेगा.
विभाग ने मांगी रिपोर्ट
योजना तैयार करने के बाद विभाग ने नियोजन व प्रशिक्षण निदेशालय ने छात्र-छात्राओं को किताब देने के संबंध में विभिन्न जिलों के आइटीआइ से ब्योरा मांगा था. इसके बाद लगभग विभाग मिली रिपोर्ट के अनुसार पोशाक, जूता व बैग पर (प्रत्येक छात्र पर) तीन हजार तक खर्च आया है, जिसे निदेशालय ने स्वीकार किया है. अब इसे इसी सत्र से लागू कर दिया जायेगा.
छात्रों काे फायदा
छात्र बेहतर करें. पढ़ाई में कोई परेशानी नहीं हो, इसको लेकर विभागीय स्तर पर छात्रों को कई योजनाओं के तहत मदद की जाती है. पोशाक, किताब से पढ़ाई में बहुत हद तक मदद मिलेगी. नामांकन प्रक्रिया पूरा होते ही 2019-20 से योजना का लाभ मिलेगा.
धर्मेंद्र सिंह, निदेशक, श्रम संसाधन विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement