10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : ट्रेनिंग नहीं लेने पर लिस्ट से हटेगा नाम

कुशल युवा कार्यक्रम राज्य में हैं 1748 प्रशिक्षण केंद्र पटना : सरकार के सात निश्चय के तहत श्रम संसाधन विभाग ने कुशल युवा कार्यक्रम के तहत पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण देना था. इस योजना को दो अक्तूबर, 2016 में शुरू किया गया, लेकिन समीक्षा में यह बात आयी है कि निबंधन […]

कुशल युवा कार्यक्रम राज्य में हैं 1748 प्रशिक्षण केंद्र
पटना : सरकार के सात निश्चय के तहत श्रम संसाधन विभाग ने कुशल युवा कार्यक्रम के तहत पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण देना था. इस योजना को दो अक्तूबर, 2016 में शुरू किया गया, लेकिन समीक्षा में यह बात आयी है कि निबंधन के बाद युवा प्रशिक्षण के लिए नहीं पहुंच रहे हैं.
इस कारण विभाग ने अब निर्णय लिया है कि वैसे सभी छात्रों को सूची से हटाया जायेगा, जो प्रशिक्षण के लिए समय से नहीं पहुंच रहे हैं. साथ ही, विभाग वैसे सेंटरों को हर संभव मदद करेगी, जो प्रशिक्षण देने के मामले में अव्वल होंगे. राज्य में 1748 प्रशिक्षण केंद्र हैं. जिला स्तरीय निबंधन सह परामर्श केंद्रों पर 14 लाख तीन हजार 881 युवाओं ने निबंधन कराया है . कुल सात लाख 92 हजार 188 ने ट्रेनिंग ली है. वहीं, 98 हजार 146 युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं और पांच लाख 13 हजार 547 युवा प्रशिक्षण लेने ही नहीं पहुंचे हैं.
कार्यक्रम की हो रही समीक्षा
कुशल युवा कार्यक्रम की समीक्षा मासिक हो रही है. उन युवाओं के निबंधन काे रद्द करने का निर्देश दिया गया है, जो निबंधन के बाद समय से प्रशिक्षण लेने के लिए नहीं पहुंचते हैं.विजय कुमार सिन्हा, मंत्री, श्रम संसाधन विभाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें