Advertisement
पटना सिटी : तबलावादक ने गुरुघर के कमरे में पंखे से झूलकर की खुदकुशी
पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में रागी जत्थे के तबला वादक 35 वर्षीय प्रभजीत सिंह कमरे में पंखे के फंदे से झूल कर जान दे दी है. वह तख्त साहिब के परिसर में मोदी खाना के ऊपर बने कमरा संख्या छह में रहता था. मरने से पहले उसने एक वीडियो भी […]
पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में रागी जत्थे के तबला वादक 35 वर्षीय प्रभजीत सिंह कमरे में पंखे के फंदे से झूल कर जान दे दी है. वह तख्त साहिब के परिसर में मोदी खाना के ऊपर बने कमरा संख्या छह में रहता था. मरने से पहले उसने एक वीडियो भी वायरल किया है.
इसमें उसने कर्ज के बोझ, पत्नी कोमल से हमेशा अनबन व एक शोभा नाम की महिला को जिम्मेदार बताया है. शुक्रवार की सुबह जब चौक थाना पुलिस को यह सूचना मिली, तब मौके पर पहुंची पुलिस ने पंखा के फंदा से झूलते हुए शव को नीचे उतारा और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.सेवादारों व तख्त साहिब के लोगों की मानें तो पत्नी कोमल से अनबन होने की वजह से कुछ दिनों से पत्नी अलग रह रही थी.
परिजन सरदार अजीत सिंह की मानें तो प्रभजीत सिंह मूल रूप से चितकोहरा का निवासी है. लुधियाना निवासी कोमल से उसकी शादी हुई थी. पत्नी की जरूरत को पूरा करने के लिए वो लगातार कर्ज लेता था. इस कारण उस पर कर्ज का बोझ बढ़ गया था.
चौक थाने की पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता पूर्वक जांच-पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने वायरल वीडियो को जांच के दायरे में रखा है. पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी नहीं बता रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कहेंगे. घटना को लेकर तख्त साहिब में लोग सकते में हैं. वहीं इस संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि उसकी पत्नी को किटी पार्टी का काफी शौक था. इसी को लेकर वह कर्ज लेता रहता था. पुलिस ने एक महिला रिश्तेदार से भी पूछताछ की.
बताया जाता है कि प्रभजीत सिंह की ड्यूटी तबला वादन के लिए शुक्रवार को सुबह छह की पाली में लगी थी. उसका कमरा बंद था. आसपास के लोग लगातार उसके मोबाइल पर फोन कर रहे थे, लेकिन फोन नहीं उठ रहा था. ऐसे में शक होने पर एक सेवादार ने खिड़की से झांक कर देखा तो पाया कि वो पंखा के हुक से झूल रहा है.
इसके बाद सेवादारों ने इसकी सूचना प्रबंधक कमेटी के अधीक्षक व प्रबंधक को दी. फिर चौक थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे चौक थाने के दारोगा कन्हैया तिवारी ने परिजनों की उपस्थिति में शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस व सेवादारों ने आशंका जताया है कि गुरुवार की देर रात पंखे से झूल कर खुदकुशी की है.
इससे पहले वीडियो बनाया है. हालांकि प्रभात खबर वायरल हुई वीडियों की पुष्टि नहीं करती है. वीडियो में प्रभजीत सिंह हिंदी व पंजाबी में बोल रहा है. इसमें कहा गया है कि पैसा लेने व देने वाले दोनों ही नौटंकी कर रहे हैं. पत्नी के व्यवहार से तंग हूं. उसी की वजह से लात-जूता खिलवा रही है. मेरे पास इतना पैसा नहीं है.
भाई लोग भी मेरी बात को नहीं समझ रहे हैं. जानबूझ कर मुझे परेशान किया जा रहा है. एक महिला शोभा के संबंध में कहा कि वह दोतरफा गेम खेल रही है. पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच-पड़ताल की जा रही है. मृतक की ओर से वीडियो में जो कहा गया है. इसमें पत्नी कोमल व शोभा नामक महिला को दोषी बताया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement