Advertisement
दानापुर : व्रतियों ने गंगा स्नान कर की पूजा-अर्चना
लोक आस्था के महापर्व छठ में डूबे नगरवासी दानापुर : दानापुर के घाट पर हमहूं अरघिया देबई हे छठी मइया…. उग हो सूरजदेव अरघ के बेरिया … कांच के बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाय, होख न सुरूज देव सइया महंगी घाट पहुंचाये…. छठ के इन पारंपरिक गीतों को गाते हुए शुक्रवार को खरना के […]
लोक आस्था के महापर्व छठ में डूबे नगरवासी
दानापुर : दानापुर के घाट पर हमहूं अरघिया देबई हे छठी मइया…. उग हो सूरजदेव अरघ के बेरिया … कांच के बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाय, होख न सुरूज देव सइया महंगी घाट पहुंचाये…. छठ के इन पारंपरिक गीतों को गाते हुए शुक्रवार को खरना के लिए नगर के गंगा घाटों पर पहुंच रहे थे.
गंगा घाटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. व्रतियों ने गंगा स्नान कर पूजा-अर्चना करने के बाद पीतल के बर्त्तन में गंगा का पवित्र जल लेकर आयी. व्रतियों शाम में खरना के लिए आरवा चावल, दूध व गुड़ मिश्रित का खीर, रोटी बनाकर सूर्यास्त के बाद व्रतियों पूजा-अर्चना के बाद खरना का प्रसाद ग्रहण किया. साथ ही खरना का प्रसाद लोगों में बांटा.
व्रतियों द्वारा 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हुआ. शनिवार की शाम को व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित करेंगे और रविवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित करने के बाद पारण के साथ इस अनुष्ठान का समापन होगा. इसको लेकर नगर के घाटों की सफाई के साथ रोशनी से जगमग कर दिया गया. वहीं छठ पूजा को लेकर शुक्रवार को बाजार में पूजा-सामग्री की खरीदारी के लिए श्रद्धालुओं की भीड़-उमड़ पड़ी. महंगाई के बाद भी बाजार में छठ पूजा सामग्री की खरीदारी करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है.
वहीं फल समेत अन्य दुकानों पर खरीदारी करने के लिए भीड़ लगी हुई है. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि नगर के सभी घाटों की सफाई कार्य पूरा कर लिया गया है और रोशनी की व्यवस्था के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. उन्होंने बताया कि घाटों पर सुरक्षा के लिए गोताखोर के साथ एनडीआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement