10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी : छठ महापर्व को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक

बाजारों और हाटों में देर शाम होती रही खरीदारी, घाटों की सफाई रही चरम पर पटना सिटी : सूर्य उपासना पर्व छठ के चार दिनों का अनुष्ठान गुरुवार को संकल्प व्रत से आरंभ होगा. इधर त्योहार को लेकर उसके निमित्त उपयोग आने वाली सामग्री के साथ हरी सब्जियों की खरीदारी भी हुई. इधर खरीदारों की […]

बाजारों और हाटों में देर शाम होती रही खरीदारी, घाटों की सफाई रही चरम पर
पटना सिटी : सूर्य उपासना पर्व छठ के चार दिनों का अनुष्ठान गुरुवार को संकल्प व्रत से आरंभ होगा. इधर त्योहार को लेकर उसके निमित्त उपयोग आने वाली सामग्री के साथ हरी सब्जियों की खरीदारी भी हुई. इधर खरीदारों की भीड़ से सब्जी मंडियों में देर शाम तक खरीदारी का सिलसिला बना रहा.
त्योहार के निमित्त उपयोग आने वाली सामग्री व सब्जी की खरीदारी के लिए गुलजारबाग हाट, मीना बाजार, खाजेकलां सब्जी मंडी, तरकारी बाजार चौक, नून का चौराहा, गुड़ की मंडी, अगमकुआं, चौकशिकारपुर नाला, मोरचा रोड़, गौरीदास की भट्ठी, सकरी गली के साथ त्रिपोलिया और अन्य जगहों पर खरीदारी का सिलसिला कायम रहा. व्रतियों ने पूजन सामग्री के साथ सूप, दौरा व आम लकड़ी समेत अन्य सामग्री की खरीदारी की. देर शाम तक छठ सामग्री की खरीदारी होती रही़ वहीं छठ व्रत के अनुष्ठान में गलियों, मुहल्लों व सड़कों के सफाई का अभियान पार्षद व स्कूली बच्चों ने चलाया. वार्ड संख्या 60 की पार्षद शोभा देवी, पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, देव रत्न प्रसाद, बबलू जायसवाल आदि ने गंगा घाट जाने वाले मार्ग गांधी स्मारक चौक बौली मोड़ से सफाई की शुरुआत की. मानस पथ होते हुए अस्पताल रोड के रास्ते उमाशंकर लेन समेत अन्य जगहों पर सफाई अभियान चलाया.
ताकि व्रतियों को आने-जाने परेशानी नहीं हो. दूसरी ओर गंगा को निर्मल व प्रदूषण का संकल्प लेकर होली विजन इंटरनेशनल स्कूल पीजेएम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मीतन घाट से गायघाट के बीच में सफाई अभियान चलाया. विद्यालय निदेशक संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में अजरा बानो, नाजिया, असरफी, मल्लिक, प्रीति अग्रवाल, अंकिता, किजल आर्या, आदित्य, अनिल, विजय समेत अन्य शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें