Advertisement
पटना : जलसंचय और गुम हो गये पोखरों की खोज के लिए जिलों में टीम
पटना : पीएचइडी विभाग जल-जीवन- हरियाली के तहत जिलों में टीम बनाकर काम करेगी, जिसकी मॉनीटरिंग मंत्री खुद करेंगे. शुक्रवार को विभागीय पदाधिकारियों से चर्चा के बाद सभी जिलों में विभाग अपने ही काम का निरीक्षण करेगी. अभियान के तहत शनिवार को पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा मोतिहारी इसकी शुरुआत करेंगे. विभाग राज्य भर में […]
पटना : पीएचइडी विभाग जल-जीवन- हरियाली के तहत जिलों में टीम बनाकर काम करेगी, जिसकी मॉनीटरिंग मंत्री खुद करेंगे. शुक्रवार को विभागीय पदाधिकारियों से चर्चा के बाद सभी जिलों में विभाग अपने ही काम का निरीक्षण करेगी. अभियान के तहत शनिवार को पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा मोतिहारी इसकी शुरुआत करेंगे. विभाग राज्य भर में वैसे कुएं की पहचान करेगा, जो गुम हो गये हैं.
नल जल योजना के तहत जहां बोरिंग होगा, वहां सोखता का निर्माण होगा. जानवरों के लिए गांवों में पोखर बनाया जायेगा और उन पोखर को अस्तित्व में लाया जायेगा, जो खत्म हो गया है. वहीं, कुएं की सफाई के बाद उसके आस-पास पौधे लगाये जायेंगे. विभागीय स्तर पर जल को बचाने के लिए भी नीति बनायी जायेगी, ताकि पानी को किसी भी हाल में बर्बाद नहीं होने दिया जाये. जल संचय के लिए लोगों को हर माह जागरूक किया जायेगा.विभागीय स्तर पर इसकी प्लानिंग करने के बाद नवंबर से इसकी शुरुआत की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement