27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बीसी कोटे में चयन बना सामान्य से ऊंचा कट ऑफ जाने की वजह

पटना : 63 वीं बीपीएससी में सामान्य कैटेगरी से अधिक बीसी कोटा में कट ऑफ जाने पर उपजे विवाद पर मंगलवार को बीपीएससी ने प्रेस विाप्ति जारी कर कहा कि 63वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में उपलब्ध 355 सीटों में 168 पद सामान्य कोटि के जबकि 27 पद पिछड़ा वर्ग कोटि के थे. पिछड़ा वर्ग कोटि […]

पटना : 63 वीं बीपीएससी में सामान्य कैटेगरी से अधिक बीसी कोटा में कट ऑफ जाने पर उपजे विवाद पर मंगलवार को बीपीएससी ने प्रेस विाप्ति जारी कर कहा कि 63वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में उपलब्ध 355 सीटों में 168 पद सामान्य कोटि के जबकि 27 पद पिछड़ा वर्ग कोटि के थे.
पिछड़ा वर्ग कोटि के अंतर्गत उपलब्ध सभी पद रैंक 182 को पद आवंटन के साथ ही समाप्त हो गये. रैंक 182 के बाद पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरुष अभ्यर्थियों सहित सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए मात्र श्रम प्रवर्तन अधिकारी के अंतर्गत अनारक्षित कोटि का पद ही उपलब्ध था.
इसके कारण मेधा क्रम 227 तक सामान्य कोटि में ही अभ्यर्थी चयनित हुए. रैंक 227 (सामान्य कोटि में चयनित अंतिम कैंडेट) को प्राप्त अंक 588 था जबकि रैंक 182 (बीसी कोटा में चयनित अंतिम कैंडेेट) को प्राप्त अंक 595 था. इसप्रकार सामान्य श्रेणी से सात अंक अधिक बीसी कोटा का कट ऑफ हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें