मनेर : थाना क्षेत्र के हल्दी छपरा संगमपर के समीप मंगलवार की शाम बालू लदी दो नावें टकराकर पलट गयीं. नाव मालिक समेत उसमें सवार 19 मजदूर गंगा नदी में गिर गये. किसी तरह से 16 मजदूर तैरकर बाहर निकल गये, जबकि तीन मजदूर लापता हो गये. मजदूरों ने बताया कि हल्दी छपरा की नाव मंगलवार की शाम रामपुर मनेर घाट के समीप से बालू लादकर छपरा के डोरीगंज मनेर संगम के रास्ते जा रहे थे.
Advertisement
बालू लदी दो नावें टकरायीं, तीन बहे
मनेर : थाना क्षेत्र के हल्दी छपरा संगमपर के समीप मंगलवार की शाम बालू लदी दो नावें टकराकर पलट गयीं. नाव मालिक समेत उसमें सवार 19 मजदूर गंगा नदी में गिर गये. किसी तरह से 16 मजदूर तैरकर बाहर निकल गये, जबकि तीन मजदूर लापता हो गये. मजदूरों ने बताया कि हल्दी छपरा की नाव […]
संगम के पास बलवंत टोला की खाली दूसरी नाव एकाएक सामने आ गयी . दोनों नावों की आपस में जोरदार टक्कर हो गयी. इस क्रम बालू लदी नाव बीचों बीच गंगा नदी में 19 मजदूरों के साथ पलट गयी. 16 मजदूर तैरकर व अन्य नावों के सहारे बाहर निकल गये, जबकि तीन लोग नदी के धारा में बह गये.
इनकी पहचान हल्दी छपरा के सात आना सिपाही राय के पुत्र विकास कुमार (25 वर्ष), रामाशीष राय के पुत्र दहाउर राय (26 वर्ष) और देवनंदन राय के पुत्र रामप्रीत राय (40 वर्ष) के रूप में हुई है. डूबे मजदूरों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी संजय कुमार झा व थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम शव की तलाश के लिए बुधवार की सुबह से जुटी रही, लेकिन तीनों का पता नहीं चला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement