पटना सिटी : आलमगंज थाना के गायघाट के समीप अशोक राजपथ को गुरुवार की सुबह नमामि गंगा के तहत कार्य करने वाले सफाई श्रमिकों ने पांच माह से वेतन नहीं मिलने पर नाराज होकर सड़क जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन किया. दर्जनों की संख्या में सड़क पर उतरे महिला व पुरुषों का कहना है कि पांच माह से वेतन नहीं मिला है.
Advertisement
वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मियों ने लगाया जाम, किया प्रदर्शन
पटना सिटी : आलमगंज थाना के गायघाट के समीप अशोक राजपथ को गुरुवार की सुबह नमामि गंगा के तहत कार्य करने वाले सफाई श्रमिकों ने पांच माह से वेतन नहीं मिलने पर नाराज होकर सड़क जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन किया. दर्जनों की संख्या में सड़क पर उतरे महिला व पुरुषों का कहना है […]
इस कारण से भुखमरी की स्थिति बन गयी है. पुलिस की ट्राॅली लगा व आगजनी करते हुए सड़क पर उतरे कर्मियों में साजो परवीन, संगीता देवी, डॉली देवी, कविता देवी समेत अन्य का कहना है कि पांच माह से दो पालियों में लगभग 80 की संख्या में कार्य कर रहे हैं, लेकिन वेतन नहीं दिया जा रहा है. इतना ही नहीं द्वितीय पाली में काम करने वालों को हटाया भी गया है.
इसी बात से नाराज होकर सड़क पर उतर आयीं. हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर मामले को शांत कराया और सड़क जाम हटवाया. सड़क जाम की वजह से गायघाट से गांधी मैदान व मालसलामी के बीच चलने वाले ऑटो व अन्य वाहनों का परिचालन प्रभावित हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement