Advertisement
पटना : 12 हजार लोगों का रेस्क्यू बांटे गये 2700 फूड पैकेट
पटना : एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने सोमवार को राजेंद्र नगर, एसकेपुरी, मलाही पकड़ी आदि क्षेत्र से लगभग 12000 लोगों को रेसक्यू किया. पिछले तीन दिनों के आंकड़े को जोड़ने पर यह संख्या 37000 हो गयी. इनमें कई गंभीर रूप से इलाजरत मरीज, बुजुर्ग, नवजात शिशु, बीमार महिलाएं, लॉज के बच्चे बच्चियां भी शामिल थीं. राहत […]
पटना : एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने सोमवार को राजेंद्र नगर, एसकेपुरी, मलाही पकड़ी आदि क्षेत्र से लगभग 12000 लोगों को रेसक्यू किया. पिछले तीन दिनों के आंकड़े को जोड़ने पर यह संख्या 37000 हो गयी. इनमें कई गंभीर रूप से इलाजरत मरीज, बुजुर्ग, नवजात शिशु, बीमार महिलाएं, लॉज के बच्चे बच्चियां भी शामिल थीं. राहत कार्य में 35 मोटरबोट के साथ 75 ट्रैक्टर एवं 10 बसों का उपयोग किया जा रहा है.
डीएम कुमार रवि ने बताया कि अभी तक 2700 फूड पैकेट तैयार कर पीड़ित परिवारों के बीच बांटे गये हैं. फूड पैकेट में 2.5 (ढाई) किलो चूड़ा, 1 किलो चना, 500 ग्राम गुड़ तथा अलग से सत्तु, बिस्किट, केला, 200 ग्राम दूध पाउडर, 2 पीस मोमबत्ती एवं 2 पीस माचिस है. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में इसे तैयार किया जा रहा है.
लिट्टी-चोखा भी खिलाया जा रहा : फूड पैकेट के साथ साथ स्वच्छ पेयजल एवं पक्के भोजन सामग्री का वितरण भी किया जा रहा है. सोमवार को 25000 पानी का पाउच, 23500 पानी की बोतल आपदा पीडि़तों को मुहैया करायी गयी है. साथ ही 5000 दूध के पैकेट बांटे गये हैं. कॉम्युनिटी किचन महाराणा प्रताप भवन, दिनकर गोलंबर एवं कॉमर्स कॉलेज, में चलाया जा रहा है. इनमें जल जमाव से प्रभावित लोगों को मुफ्त भोजन कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement