Advertisement
पटना : भाजपा कार्यकर्ताओं को जनसेवा में जुटने का निर्देश
पटना : राज्य में लगातार हो रही भीषण बारिश को देखते हुए भाजपा ने आगामी दो दिनों तक अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित करने की घोषणा की है. बारिश से उत्पन्न हुई समस्या को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने रविवार को यह घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को […]
पटना : राज्य में लगातार हो रही भीषण बारिश को देखते हुए भाजपा ने आगामी दो दिनों तक अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित करने की घोषणा की है. बारिश से उत्पन्न हुई समस्या को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने रविवार को यह घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे जनसेवा में जुट जाये. वे बाढ़पीड़ित इलाकों में लोगों की हर तरह से हर संभव मदद करें.
उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन और विचारधारा की पार्टी है, जिसकी बुनियाद समाजसेवा और राष्ट्रभक्ति है. संकट या आपदा के समय जब भी समाज को जरूरत हो, तब हम पीड़ितों और जरूरतमंदों की सेवा करें. इससे बड़ा कोई पावन कार्य नहीं हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की अवधारणा भी इसी पर आधारित है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि गरीबों और पीड़ितों की हर संभव मदद करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement