पटना : आधी रात से राजधानी में हो रही बारिश को देखते हुए शुक्रवार को डीएम कुमार रवि और एसएसपी गरिमा मलिक शहर के सभी संपहाऊस के निरीक्षण में निकले. रात के 2 बजे तक निरीक्षण किया गया.
Advertisement
संप हाउस 24 घंटे चलाने का निर्देश
पटना : आधी रात से राजधानी में हो रही बारिश को देखते हुए शुक्रवार को डीएम कुमार रवि और एसएसपी गरिमा मलिक शहर के सभी संपहाऊस के निरीक्षण में निकले. रात के 2 बजे तक निरीक्षण किया गया. इसके बाद भी शनिवार को दिन में भी जब बारिश नहीं बंद हुई तो शहर के सभी […]
इसके बाद भी शनिवार को दिन में भी जब बारिश नहीं बंद हुई तो शहर के सभी संपहाऊस को एक साथ चौबीस घंटे के लिए चलवाया गया है. पूरी प्रशासन की टीम जल जमाव की स्थिति पर नजर रख रही है. हालांकि प्रशासन के प्रयास का आम लोगों को कोई लाभ मिलता नहीं दिख रहा है.
क्योंकि बारिश न तो बंद हुई और न ही अगले चौबीस घंटे तक बंद हाेने की संभावना है. लगातार हाे रहे बारिश के कारण पटना शहर काे जल जमाव से निजात दिलाने के लिए राजापुर संप हाउस, गाेसाई टाेला संप हाउस, कुर्जी संप हाउस सहित सभी संप हाउसों को लगातार निर्बाध रूप से चलाया जा रहा है.
डीएम ने अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम एवं संबंधित सभी कार्यपालक पदाधिकारी, पटना नगर निगम को पानी की निकासी के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करने को कहा. उन्हाेंने निर्देश दिया कि बिजली के साथ-साथ डीजल से भी सभी संप हाउस चलता रहे.
पूरे दिन संप हाउस चलता रहा और अभी भी पानी निकलाने का काम जारी है. डीएम ने अपर समहर्ता आपदा प्रबंधन को निर्देश दिया कि नगर निगम के जिस क्षेत्र में अधिक पानी जमा है वहां बचाव एवं राहत कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जाये. आम नागरिकाें काे परेशानी न हाे इसके लिए आवश्यक है कि उनके लिए सुखा राशन, बच्चों के लिए दूध, पीने का पानी, मोमबत्ती एवं अन्य आवश्यक सामाग्री की आपूर्ति हाेती रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement