Advertisement
पटना : विवि में जल्द शुरू हो एक-एक स्मार्ट क्लास
कुलपतियों की बैठक में राज्यपाल ने दिया निर्देश पटना : राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में आयोजित कुलपतियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के अंगीभूत कॉलेजों में तत्काल एक-एक ‘स्मार्ट क्लासेज’ शुरू किये जाएं. इसमें लेटलतीफी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि न्यायालय में लंबित वादों के निबटारों […]
कुलपतियों की बैठक में राज्यपाल ने दिया निर्देश
पटना : राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में आयोजित कुलपतियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के अंगीभूत कॉलेजों में तत्काल एक-एक ‘स्मार्ट क्लासेज’ शुरू किये जाएं. इसमें लेटलतीफी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि न्यायालय में लंबित वादों के निबटारों के लिए तत्काल प्रयास किये जाएं. उन्होंने कुलपतियों से पूछा कि आखिर अवमानना की नौबत आ ही क्यों रही है?
उन्होंने कहा कि न्यायिक आदेशों के अनुपालन में भी पूरी तत्परता बरती जानी चाहिए. बैठक के दौरान राज्यपाल ने कहा कि ‘नेशनल एकेडमिक डिपोजिटरी’ तथा ‘नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी’ की व्यवस्था को विश्वविद्यालयों में प्रभावी तरीके से लागू की जाये. बैठक के दौरान प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने सुझाव दिया कि ‘नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी’ में छात्रों के रजिस्ट्रेशन को अपरिहार्य बनाते हुए उनके ऑनलाइन–फॉर्म भरने के क्रम में ही इसे प्रावधान की शक्ल दी जाये.
उन्होंने ‘तरंग’ व ‘एकलव्य’ कार्यक्रमों में सर्वोत्कृष्ट घोषित प्रतिभागियों को नामांकन में कुछ अंकों की छूट दिये जाने पर भी विचार हुआ. बैठक में राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा की सुधार प्रक्रिया को तेज करने के निदेश सभी संबंधित अधिकारियों को दिये तथा इस दिशा में उनके द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की.
जय प्रकाश विश्वविद्यालय : समीक्षा के दौरान विवि के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह ने बताया कि जून, 2020 से उनके विवि का शैक्षणिक सत्र नियमित हो जायेगा. उन्होंने बताया कि तब तक पूर्व लंबित सभी परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित कर दिये जायेंगे. ऑनलाइन डिग्रीवितरण की समीक्षा के क्रम में प्राप्त कुल 3796 अभ्यावेदनों में से सिर्फ 348 के ही तैयार हो पाने पर चिंता व्यक्त की गयी.
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय : विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो देवी प्रसाद तिवारी ने शैक्षणिक सत्र जून, 2020 से नियमित रूप से संचालित होने की बात कही. विवि के कुलपति ने बायोमीटरिक उपकरणों’ के सही उपयोग नहीं हो पाने की जानकारी दी.
मगध विश्वविद्यालय : प्रभारी कुलपति प्रो देवी प्रसाद तिवारी ने बताया कि कुल 19 अंगीभूत कॉलेजों में से 8 को ‘नैक प्रत्ययन’ प्राप्त हो चुका है. उन्होंने विवि के अधीन 4 शोध परियोजनाओं के अनुमोदन की भी जानकारी दी. उन्होंने ऑनलाइन डिग्री के लिए प्राप्त कुल 3338 अभ्यावेदनों में से 551 प्रमाणपत्रों के वितरण की जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement