Advertisement
पटना सिटी : बऊआ सुहाग पिटारी सब लावेला हउ
पटना सिटी : बऊआ सुहाग पिटारी सब लावेला हउ, जाकर ले आव. मां कृष्णा देवी ने यह बात बेटे सोनू को कही, जो दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे घर से निकल रहा था. तब सोनू ने कहा कि दो मिनट में अइलुक, एकरा बाद लाकर रख देबइ. यह कहते हुए मां कृष्णा देवी फफक उठी. […]
पटना सिटी : बऊआ सुहाग पिटारी सब लावेला हउ, जाकर ले आव. मां कृष्णा देवी ने यह बात बेटे सोनू को कही, जो दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे घर से निकल रहा था. तब सोनू ने कहा कि दो मिनट में अइलुक, एकरा बाद लाकर रख देबइ. यह कहते हुए मां कृष्णा देवी फफक उठी. गंगा तट पर बैठ मां लगातार रो रही थी. सोनू पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था. वह बीए पार्ट वन में पढ़ाई करता था. पिता हरिहर मिश्र पूजा-पाठ कराकर जीवनयापन करते हैं. डूबने वालों में बिट्टू की बहन अनिसा रानी ने बताया कि एक भाई व एक बहन है. पिता सुधीर मेहता बिजली मिस्त्री का काम करते हैं, जबकि मां रीता देवी गृहिणी है. भाई घर से यह कह कर निकला था कि थोड़ी देर मेंआते हैं. वह भी बीए पार्ट वन में पढ़ता है. फिलहाल परिजनों व मुहल्ले वालों के आंसू थम नहीं रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement