17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी : महिला सुधार गृह में हैं 271 संवासिनें

सुरक्षा के लिए चार सीसीटीवी कैमरे पटना सिटी : गायघाट स्थित राजकीय उत्तर रक्षा महिला सुधार गृह में वर्तमान में 271 संवासिनें रह रही हैं. गृह में सुरक्षा के लिहाज से चार सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. सुरक्षा प्रहरी तैनात हैं. गृह में रह रहीं संवासिनों की सुरक्षा के लिए अंदर में महिला सुरक्षा प्रहरी हैं, […]

सुरक्षा के लिए चार सीसीटीवी कैमरे
पटना सिटी : गायघाट स्थित राजकीय उत्तर रक्षा महिला सुधार गृह में वर्तमान में 271 संवासिनें रह रही हैं. गृह में सुरक्षा के लिहाज से चार सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. सुरक्षा प्रहरी तैनात हैं. गृह में रह रहीं संवासिनों की सुरक्षा के लिए अंदर में महिला सुरक्षा प्रहरी हैं, जबकि गेट व बाहर में ही पुरुष सुरक्षा प्रहरी हैं. इस बात को गृह की अधीक्षिका वंदना गुप्ता भी स्वीकार करती हैं.
कर्मियों की मानें तो गृह में रहने वाली बालिकाओं में कुछ मानसिक विक्षिप्त भी हैं. गृह में रहने वाली संवासिनों को कैडिंल मेकिंग, डॉल मेकिंग, बाल पेंटिंग, सिलाई, कढ़ाई साथ फूड प्रोसेगिंग का प्रशिक्षण दिया जाता है . अधीक्षिका ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा के लिए 14 संवासिनों ने फाॅर्म भरा था. इनमें सात अपने परिवार के पास चली गयी हैं.
सात को पढ़ाने के लिए शिक्षक आते हैं. इसी प्रकार से निरक्षर को भी साक्षर बनाने के लिए पढ़ाई करायी जाती है. अधीक्षिका के अनुसार गृह में परिजनों से सप्ताह में एक दिन बुधवार को भेंट कराया जाता है. जिस दिन बुधवार को राजकीय अवकाश होता है, उस दिन मुलाकात नहीं कराया जाता है.
निशांत गृह में 100 बालिकाएं, क्षमता हैं 50
पटना सिटी. गायघाट स्थित राजकीय उत्तर रक्षा महिला सुधार गृह परिसर में संचालित सरकार की निशांत गृह में 100 बालिकाएं रहती हैं, जबकि गृह की क्षमता है 50 बालिकाओं के रहने की. अधीक्षिका उषा लता ने बताया कि गृह में रह रही भूली-भटकी बच्चियों में 18 ऐसी बच्ची हैं, जो पढ़ाई कर रही हैं. बबुआगंज मध्य विद्यालय में गृह की 18 बच्ची नामित हैं. इनको पढ़ाने के लिए विद्यालय से शिक्षक आते हैं.
नवंबर, 2017 में गृह में आयी थी नाबालिग
पटना सिटी. उत्तर रक्षा गृह में रह रही बेतिया के जिस नाबालिग के गर्भवती होने का मामला प्रकाश में आया है. वह गृह के अंदर नवंबर, 2017 को गृह में आयी थी.
कर्मियों की मानें तो नवंबर माह में बेतिया से न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने नाबालिग को गृह में भेजा था. अधीक्षिका ने बताया कि मामले में जांच को गुरुवार को महिला आयोग की टीम आयेगी. पीड़िता के गर्भवती होने का मामला उस समय प्रकाश में आया, जब नाबालिग के असहज व्यवहार व तबीयत खराब होने पर एनएमसीएच भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें