21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : हर घर नल का जल, घरों में लगेगी पानी मापने की मशीन

पीएचइडी नल जल योजना के तहत निर्धारित करेगा शुल्क पटना : राज्य में हर घर नल जल योजना से मिलने वाला पानी बर्बाद नहीं हो, इस पर सरकार की नजर रहेगी. इसके लिए सभी वार्डों में जल संयंत्र लगाये जायेंगे. इस संयंत्र के माध्यम से कहीं भी पानी की माप हो जायेगी और इसके बाद […]

पीएचइडी नल जल योजना के तहत निर्धारित करेगा शुल्क
पटना : राज्य में हर घर नल जल योजना से मिलने वाला पानी बर्बाद नहीं हो, इस पर सरकार की नजर रहेगी. इसके लिए सभी वार्डों में जल संयंत्र लगाये जायेंगे.
इस संयंत्र के माध्यम से कहीं भी पानी की माप हो जायेगी और इसके बाद शुल्क भी निर्धारित किया जायेगा. इसके लिए विभाग की एक टीम अगले महीने हरियाणा व पंजाब में अध्ययन के लिए जायेगी. हाल के दिनों में इस योजना के लिए प्रत्येक परिवार 30 रुपये महीना लेने की योजना है, लेकिन इसे बढ़ाने पर विचार हो रहा है.
कमजोर व गरीबों को मात्र 30 रुपये प्रतिमाह देने होंगे
गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों को 30 रुपये प्रतिमाह देना होगा. इसके अलावे बाकी लोगों के लिए इसे खपत के अनुसार राशि तय होगी. इस योजना के तहत सरकार के द्वारा निर्धारित मात्रा में ही लोगों को पानी मिलेगा.
पानी बर्बाद करने वालों का कटेगा कनेक्शन : जिन लोगों के यहां हर घर नल का जल पहुंचेगा, अगर वहां पीने के पानी का उपयोग किसी भी अन्य काम में किया जायेगा, तो उस घर का कनेक्शन काट दिया जायेगा. हर घर में पानी का सही उपयोग हो, इसकी भी जांच समय-समय पर होगी.
नियुक्त होंगे बिजली मिस्त्री व मोटर ऑपरेटर
योजना के तहत लाभुकों को हर वक्त पानी उपलब्ध कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से इसकी मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी तय होगी. विभाग में इस बिंदु पर भी विचार किया गया है कि प्रत्येक वार्ड में बिजली मिस्त्री व मोटर ऑपरेटर की नियुक्ति की जायेगी. इनका मानदेय लाभुकों से वसूले गये शुल्क से ही भुगतान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें