पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रस्तावित नये भवन के डिजाइन से संबंधित प्रस्तुतिकरण देखा और इसके संबंध में जानकारी ली. मुख्य सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में आयोजित इस बैठक में बनने वाले इस नये पशु विश्वविद्यालय के भवन की खूबियों पर खासतौर से चर्चा की गयी. इसमें प्रशासनिक भवन, एकेडमी ब्लॉक के अलावा स्पोर्ट्स स्टेडियम, गर्ल्स-ब्वॉयज हॉस्टल, सीनियर-जूनियर रेसिडेंस के अलावा एक हजार 200 सीटों की क्षमता वाला विशेष ऑडिटोरियम समेत तमाम जरूरी चीजें इसमें होंगी.
Advertisement
सीएम ने देखी यूनिवर्सिटी की डिजाइन ऑडिटोरियम समेत सभी सुविधाएं
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रस्तावित नये भवन के डिजाइन से संबंधित प्रस्तुतिकरण देखा और इसके संबंध में जानकारी ली. मुख्य सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में आयोजित इस बैठक में बनने वाले इस नये पशु विश्वविद्यालय के भवन की खूबियों पर खासतौर से चर्चा की गयी. इसमें प्रशासनिक भवन, […]
इसका भवन ग्रीन फीचर्स से परिपूर्ण होगा. इसका खासतौर से ध्यान इसकी संरचना में रखी जायेगी. मुख्यमंत्री ने इससे संबंधित प्रजेंटेशन को देखकर कहा कि जितनी बातें इसमें बतायी गयी हैं, वह सभी अच्छी है.
यहां स्टेडियम भी बनाये जा रहे हैं. यह छात्रों के खेल-कूद के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि इसका निर्माण शुरू होने से पहले वरीय पदाधिकारियों को साइट विजिट करने का निर्देश दिया. जिससे कुछ और सुझाव दिये जा सकें. उन्होंने कहा कि विवि की जरूरत के अनुसार बढ़िया कैंपस बने, यह हम सबकी इच्छा है. परंतु 10 एकड़ का लॉन भी रहना चाहिए. रिसर्च लैब की भी व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए.
इस बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, कृषि-पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, वन-पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह, पशु एवं मत्स्य संसाधन सचिव एन विजय लक्ष्मी, सीएम के सचिव मनीष कुमार वर्मा, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति रामेश्वर सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement