Advertisement
पटना : मेडिकल में प्रवेश के लिए काउंसेलिंग शुरू
बीसीइसीइबी. सीटें बढ़ने से आरक्षित सीटों के लिए कट ऑफ में गिरावट प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के लिए नौ व डेंटल के लिए 10 अगस्त को काउंसेलिंग होगी पटना : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में बुधवार से एडमिशन प्रक्रिया के लिए काउंसेलिंग शुरू हो गयी. बीसीइसीइ ऑफिस में […]
बीसीइसीइबी. सीटें बढ़ने से आरक्षित सीटों के लिए कट ऑफ में गिरावट
प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के लिए नौ व डेंटल के लिए 10 अगस्त को काउंसेलिंग होगी
पटना : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में बुधवार से एडमिशन प्रक्रिया के लिए काउंसेलिंग शुरू हो गयी. बीसीइसीइ ऑफिस में पहले दिन स्टूडेंट्स की काफी भीड़ देखने को मिली. काउंसेलिंग के पहले दो दिन (आठ अगस्त तक) सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसेलिंग के दौरान डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया चलेगी.
प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के लिए नौ अगस्त को काउंसेलिंग होगी. वहीं डेंटल तथा बीवीसी के लिए 10 अगस्त को काउंसेलिंग होगी. बीसीइसीइबी के अनुसार एमबीबीएस में 1603 तथा बीडीएस के 235 सीटों पर एडमिशन होगा. इसमें सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए 1003 सीटें हैं. वहीं प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए 600 सीटें हैं. सरकारी बीडीएस में 35 सीटें हैं तथा निजी में 200 सीटों पर एडमिशन होगा.
एडमिशन के लिए कटऑफ तथा ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक भी जारी किये गये
बीसीइसीइ ने एडमिशन के लिए कटऑफ तथा ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक भी जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स बोर्ड के वेबसाइट से रैंक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. फर्स्ट काउंसेलिंग रद्द होने के बाद सीटों की संख्या बढ़ी है. सीटों की संख्या बढ़ने से सामान्य स्टूडेंट्स के कटऑफ पर कोई असर नहीं पड़ा है.
लेकिन कैटेगरी के स्टूडेंट्स का कटऑफ में गिरावट आयी है. सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स का एमबीबीएस में पिछले साल 539 पर एडमिशन हुआ था लेकिन इस बार सामान्य श्रेणी के छात्रों का 599 अंक पर एडमिशन लिया गया है. पिछली बार रद्द हुई काउंसेलिंग में भी यही कट ऑफ था. लेकिन एसटी का कटऑफ 24 अंक गिरा है, 15 से 18 जुलाई तक आयोजित काउंसेलिंग में एसटी स्टूडेंट्स का कटऑफ 502 था, लेकिन अब वह घटकर 478 अंक हो गया है.
एससी का कटऑफ 426 अंक से गिरकर 417 अंक हो गया है, पिछले साल 493 था. इबीसी का 566 अंक से घटकर 560, बीसी का 594 अंक से घटकर 582, आरसीजी का 576 अंक, इडब्लूएस का 580 से घटकर 578 अंक तथा डीक्यू का कटऑफ 125 अंक से घटकर 121 अंक हो गया है.
प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों का कट ऑफ गिरा : निजी मेडिकल कॉलेजों में सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स का कटऑफ गिरा है. 486 अंक से 472 हो गया है. सिख अल्पसंख्यक का 295 से 273, मुस्लिम अल्पसंख्यक का 395 से 357 तथा एनआरआइ का 110 है. अब सीटें बढ़ कर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 1003 तथा निजी में 600 सीटें हैं.
पटना : बिहार पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए मॉक सीट एलॉटमेंट रिजल्ट गुरुवार को जारी हो जायेगा. सीट लॉक, च्वाइस फिलिंग और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 11 अगस्त है. फर्स्ट राउंड के लिए प्रोविजनल रिजल्ट 14 अगस्त को जारी होगा. एलॉटमेंट लेटर 14 से 15 अगस्त तक डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिशन के लिए वेरिफिकेशन प्रक्रिया 17 से 19 अगस्त तक आयोजित होगा. सेकेंड राउंड के लिए प्रोविजनल रिजल्ट 21 अगस्त को जारी होगा.
पटना : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) के अनुसारराज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए फर्स्ट राउंड का प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट रिजल्ट गुरुवार को जारी होगा. एलॉटमेंट लेटर आठ से 10 अगस्त तक डाउनलोड कर सकते हैं. फर्स्ट राउंड के तहत एडमिशन के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन नौ से 11 अगस्त तक होगा. सेकेंड राउंड का प्रोविजनल रिजल्ट 13 को जारी होगी. सेकेंड राउंड का एलॉटमेंट लेटर 14 से 16 अगस्त तक डाउनलोड होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement