Advertisement
पटना : 500 करोड़ टर्न ओवर वाली कंपनी को जिम्मा, तीन फाइव स्टार होटलों का निर्माण अक्तूबर से होगा
पटना : पटना में तीन फाइव स्टार होटलों के निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गयी है. सुल्तान पैलेस, होटल पाटलिपुत्र अशोक और बांकीपुर बस स्टैंड परिसर में बनने वाले पांच सितारा होटल के निर्माण का आकलन किया गया. पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि पटना में बनने वाले तीनों होटलों का काम अक्तूबर-नवंबर […]
पटना : पटना में तीन फाइव स्टार होटलों के निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गयी है. सुल्तान पैलेस, होटल पाटलिपुत्र अशोक और बांकीपुर बस स्टैंड परिसर में बनने वाले पांच सितारा होटल के निर्माण का आकलन किया गया.
पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि पटना में बनने वाले तीनों होटलों का काम अक्तूबर-नवंबर से शुरू हो जायेगा. इसके लिये विभागीय स्तर पर तैयारी कर ली गयी है. पर्यटन विभाग व भवन निर्माण विभाग के अधिकारी विस्तार से जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष रखेंगे. पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक टेंडर प्रक्रिया में वैसी कंपनियों को प्राथमिकता दी जायेगी, जिनका पिछले तीन वित्तीय वर्ष में कम-से-कम 500 करोड़ का टर्न ओवर रहा होगा.
सुल्तान पैलेस में होटल निर्माण के लिए नहीं टूटेगा आगे का हिस्सा : राज्य सरकार ने पटना में 1922 में बने सुल्तान पैलेस और होटल पाटलिपुत्र अशोक के अलावा होटल प्लॉट बांकीपुर का चयन किया गया है. वहीं, पांच सितारा होटल के निर्माण कार्य के दौरान भी सुल्तान पैलेस की खूबसूरती नहीं बदलेगी. इसके आगे के हिस्से को नहीं तोड़ा जायेगा और तीनों होटलों में पर्यटकों को इंटरनेशनल स्तर की सुविधाएं दी जायेंगी.
ऐसा होगा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होटल
– सुल्तान पैलेस : यह भवन हमारी पुरानी विरासतों में शामिल है. इस कारण इसके सामने का हिस्सा जो 0.5 एकड़ में है. उसे तोड़ा नहीं जायेगा. पैलेस का पूरा हिस्सा 4.8 एकड़ में फैला हुआ है और नये निर्माण के तहत यहां पर 150 से 200 कमरे बनाये जायेंगे. पांच सितारा होटल के साथ मॉल एवं अन्य अत्याधुनिक भवनों का निर्माण होगा. इसे पांच सितारा होटल के रूप में विकसित करने के लिए पर्यटकों को सभी सुविधाएं दी जायेंगी.
– होटल पाटलिपुत्र अशोक : यह होटल 1.5 एकड़ जमीन पर बना हुआ है. यहां पहले 46 कमरे हैं, लेकिन जब इसे पांच सितारा होटल के रूप में विकसित किया जायेगा, तो इसमें 80 से 100 कमरे होंगे. यहां भी मॉल, जिम सहित अन्य सुविधाएं होंगी.
– होटल प्लॉट बांकीपुर : यह 3.5 एकड़ में फैला हुआ है. यहां भी पांच सितारा होटल बनाया जाना है. इस होटल का निर्माण गांधी मैदान, एसबीआइ से काफी नजदीक होगा. यहां आये पर्यटकों को बैंक संबंधी सुविधाओं के साथ आवागमन में राहत मिलेगा और होटल में 150 से 200 कमरे बनाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement