Advertisement
दानापुर : छात्र की हत्या के बाद बिस्कुट फैक्टरी रोड में पसरा मातम
दानापुर में छात्र की हत्या का मामला दानापुर : छात्र आशीष की मौत की सूचना मिलने के बाद उसके घर में कोहराम मच गया. मां चलकलिया देवी रोते हुए कहा रही थी कि अब केकरा पढ़ेला स्कूल भेजवई. रोते-रोते वह बार -बार बेहोश हो जाती थी. परिजन उसे होश में लाते तो वह फिर रोने […]
दानापुर में छात्र की हत्या का मामला
दानापुर : छात्र आशीष की मौत की सूचना मिलने के बाद उसके घर में कोहराम मच गया. मां चलकलिया देवी रोते हुए कहा रही थी कि अब केकरा पढ़ेला स्कूल भेजवई. रोते-रोते वह बार -बार बेहोश हो जाती थी. परिजन उसे होश में लाते तो वह फिर रोने लगती.
वह रोते हुए कह रही थी कि बेटवा कौन गलती करला हल कि गोली मार देलक दुश्मनवा. वहीं, पिता अशोक रोते हुए कह रहे थे कि बुढ़ापे का सहारा भी बदमाशों ने छीन लिया. खेतीबारी कर दोनों बेटों को पढ़ रहे थे. रोते हुए अशोक कहा बड़े बेटे को सूरज केवि में पढ़ा रहे हैं और आशीष संत डोमिनिक सेवियोज में पढ़ता था. सूरज बार-बार रोये जा रहा था. आशीष के मोहल्ले नासरीगंज बिस्कुट फैटरी रोड आदर्श नगर में मातम पसरा हुआ था .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement