Advertisement
पटना सायंस कॉलेज ने जारी किया कट ऑफ मार्क्स
पटना : पटना सायंस कॉलेज ने शैक्षणिक सत्र 2019 से 2020 के लिए बीएससी ऑनर्स फर्स्ट इयर मैथ्स और बायोलॉजी ग्रुप का कट आॅफ मार्क्स सोमवार को जारी कर दिया है. कट ऑफ मार्क्स कॉलेज के प्राचार्य ने जारी किया है. विद्यार्थी नामांकन और कट ऑफ मार्क्स संबंधी दूसरी जानकारी कॉलेज की वेबसाइट पर देख […]
पटना : पटना सायंस कॉलेज ने शैक्षणिक सत्र 2019 से 2020 के लिए बीएससी ऑनर्स फर्स्ट इयर मैथ्स और बायोलॉजी ग्रुप का कट आॅफ मार्क्स सोमवार को जारी कर दिया है. कट ऑफ मार्क्स कॉलेज के प्राचार्य ने जारी किया है. विद्यार्थी नामांकन और कट ऑफ मार्क्स संबंधी दूसरी जानकारी कॉलेज की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
बीएससी ऑनर्स प्रथम वर्ष की काउंसेलिंग शेड्यूल जारी : सायंस कालेज ने बीएससी ऑनर्स(बायोलॉजी एवं मैथ मेटिक्स ग्रुप )के प्रथम वर्ष के लिए काउंसेलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. प्रिंसिपल कार्यालय से जारी जानकारी के मुताबिक काउंसेलिंग 4 जुलाई से 9 जुलाई तक चलेगी. काउंसेलिंग दो शिफ्टों में की जायेगी. चार जुलाई को बीएससी ऑनर्स बायालोजी ग्रुप के अनरिजर्वड कैटेगरी की काउंसेलिंग होगी.
पांच जुलाई को बायोलॉजी ग्रुप के ही सुबह नौ बजे से बारह बजे तक इडब्ल्यूएस और बीसी टू कैटेगरी के विद्यार्थियों की और दूसरी पाली में इसी ग्रुप के इबीसी कैटेगरी की काउंसेलिंग होगी. छह जुलाई को सुबह में एससी, एसटी और बीडब्ल्यू और शाम की दूसरी शिफ्ट में मैथमेटिक्स ग्रुप के अनरिजर्वड कैटेगरी के विद्यार्थियों की काउंसेलिंग होगी.
– सात जुलाई को मैथमेटिक्स ग्रुप के अनारक्षित की काउंसेलिंग होगी.
– आठ जुलाई को सुबह की पहली शिफ्ट में मैथमेटिक्स ग्रुप के इडब्ल्यू और एसटी कैटेगरी, दूसरी शिफ्ट दो से पांच बजे तक बीसी केटेगरी की होगी.
– 9 जुलाई को इबीसी एवं दूसरी शिफ्ट में एससी की काउंसेलिंग की जायेगी.
कैटेगरी वाइज कट ऑफ मार्क्स
बीएससी बायोलॉजी ग्रुप
कैटेगरी कट ऑफ दिव्यांग
अनारक्षित 69 34
इडब्ल्यूएस 52 37
बीसी 2 60 24
बीसी 1 56 —
एससी 47 —
एसटी 48 —
बीडब्ल्यू 57 —
मैथमेटिक्स ग्रुप
कैटेगरी कट ऑफ दिव्यांग
अनारक्षित 70 40
इडब्ल्यूएस 61 38
बीसी 2 68 44
बीसी 1 63 41
एससी 55 42
एसटी 61 —
बीडब्ल्यू 63 —
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement