21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना :23 जून तक होगी गो एयर की रियायती बुकिंग, 1199 से शुरू

पटना : 23 जून तक गो एयर की रियायती बुकिंग होगी, मंगलवार से शुरू इस विशेष ऑफर में टिकट ले कर लोग एक जुलाई से 30 सितंबर के बीच यात्रा कर सकते हैं. इस ऑफर में 1199 रुपये में रांची के लिए बुकिंग होगी जबकि कोलकाता के लिए 1499 रुपये, नयी दिल्ली के लिए 2398 […]

पटना : 23 जून तक गो एयर की रियायती बुकिंग होगी, मंगलवार से शुरू इस विशेष ऑफर में टिकट ले कर लोग एक जुलाई से 30 सितंबर के बीच यात्रा कर सकते हैं. इस ऑफर में 1199 रुपये में रांची के लिए बुकिंग होगी जबकि कोलकाता के लिए 1499 रुपये, नयी दिल्ली के लिए 2398 रुपये, बेंगलुरू के लिए 3399 रुपये और मुंबई के लिए 4019 रुपये में बुकिंग होगी. www.goair.in या गोएयर मोबाइल एप पर प्रोमो कोड GOAIR10 का इस्तेमाल कर यात्री 10% अतिरिक्त छूट भी प्राप्त कर सकते हैं.
देर उड़े नौ विमान
पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को नौ विमान देर से उतरे और उड़े. इसमें डंडिगो की दो, स्पाइसजेट की चार, गो एयर की एक और एयर इंडिया की दो फ्लाइटें शामिल रहीं. इनमें अहमदाबाद से पटना आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट SG954 सबसे अधिक लेट रही. यह 1.25 मिनट की देरी से आयी और एक 1.20 मिनट की देरी से अहमदाबाद के लिए उड़ी. अन्य फ्लाइटें 18 से 139 मिनट की देरी से आये या गये.
फ्लाइट देरी
SG6225 33
SG377 139
6E6258 33
6E2325 35
फ्लाइट देरी
AI407 21
AI410 34
G8585 18
(मिनट की देरी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें