Advertisement
कारोबारी निशांत एंड फैमिली सुसाइड कांड : गोली लगने से ही हुई थी तीनों की मौत
पटना : कारोबारी निशांत सर्राफ, पत्नी अलका व बेटी अनन्या के मौत मामले में पुलिस ने मोबाइल फोन व टैब की भी जांच करायी. लेकिन उसमें ऐसी कोई चीज हाथ नहीं लगी है, जाे घटना के कारण को पूरी तरह स्पष्ट करती हो. इसके कारण पुलिस फिलहाल पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद को ही घटना […]
पटना : कारोबारी निशांत सर्राफ, पत्नी अलका व बेटी अनन्या के मौत मामले में पुलिस ने मोबाइल फोन व टैब की भी जांच करायी. लेकिन उसमें ऐसी कोई चीज हाथ नहीं लगी है, जाे घटना के कारण को पूरी तरह स्पष्ट करती हो. इसके कारण पुलिस फिलहाल पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद को ही घटना का मूल कारण मान कर जांच कर रही है.
इधर पुलिस को निशांत, उनकी पत्नी अलका व बेटी अनन्या की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गयी है. रिपोर्ट में गोली लगने से मौत होने का जिक्र किया गया है. मौत का कोई अन्य कारण नहीं बताया गया है. इसके साथ ही काफी करीब से गोली लगने की भी जानकारी रिपोर्ट में दी गयी है.
सोमवार को बरामद किये गये लाइसेंसी पिस्टल, बचे हुए तीन कारतूस व चार खोखा को जांच के लिए एफएसएल भेज दिया गया है. इससे यह पता चल सकेगा कि उक्त पिस्टल से ही गोली चली थी. साथ ही बरामद खोखा व कारतूस भी उसी पिस्टल के थे. निशांत, अल्का व अनन्या के बिसरा को भी जल्द ही एफएसएल भेज दिया जायेगा.
बच्चे की हालत में सुधार
निशांत सर्राफ के बेटे चार वर्षीय इशांत की हालत फिलहाल ठीक है. उसका इलाज राजाबाजार स्थित एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है. इलाज के लिए विदेश के डॉक्टरों से भी सलाह ली जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement