Advertisement
पटना : एसकेपुरी में अधिकारी की मां से बाइकर ने छीनी चेन
दुस्साहस. मॉर्निंग वॉक से लौटते वक्त हुई घटना पटना : अवकाश के दिन रविवार को भले ही लोग रिलेक्स हो, लेकिन अपराधी रोज की तरह चौकस और हमलावर है. बाइक सवार अपराधियों ने एसकेपुरी में मॉर्निंग वॉक से लौट रही महिला के गले से चेन उड़ा दिया. महिला का नाम कांति गुप्ता (52 वर्ष) है […]
दुस्साहस. मॉर्निंग वॉक से लौटते वक्त हुई घटना
पटना : अवकाश के दिन रविवार को भले ही लोग रिलेक्स हो, लेकिन अपराधी रोज की तरह चौकस और हमलावर है. बाइक सवार अपराधियों ने एसकेपुरी में मॉर्निंग वॉक से लौट रही महिला के गले से चेन उड़ा दिया. महिला का नाम कांति गुप्ता (52 वर्ष) है और वह चुनाव आयाेग में तैनात एक पदाधिकारी की मां है. वह बोरिंग रोड के ही मांटेसरी गली में रहती है.
सुबह में कांति गुप्ता अपने घर से मॉर्निंग वाक पर निकली थी. जब वो वापस घर लौट रही थीं, तो बोरिंग रोड में सूर्या क्रिस्टल अपार्टमेंट के पास पीछे से एक बाइक आयी. बाइक पर सवार अपराधियों ने ही अचानक से झपट्टा मारा और कांति गुप्ता के गले से सोने की चेन उड़ा दी. अपराधी बोरिंग रोड चौराहे की तरफ फरार हो गये. जानकारी एसकेपुरी थाने को दी गयी है.
सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो अपराधी : एसकेपुरी पुलिस ने घटना स्थल के पास कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला हैं. पुलिस का शक बाइकर्स गैंग पर है. क्योंकि, बोरिंग रोड, एसकेपुरी बाइकर्स गैंग के सदस्यों का अड्डा है. दरअसल एसकेपुरी इलाके में पिछले 72 घंटे में तीसरी वारदात हो चुकी है.
इसके पहले छह जून को ही पत्रकार नगर थाने के विजय नगर इलाके में दूध लेकर लौट रही महिला के गले से चेन झपट कर अपराधी भाग गये थे. कुछ दिनों पहले ही पिस्टल के बल पर एक महिला से चेन लूटी गयी थी. पुलिस ने पूरी जानकारी ली. इसके बाद चुनाव आयोग में पोस्टेड कांति देवी के बेटे को साथ लेकर शाम तक छानबीन की गयी.
एयरफोर्स के सार्जेंट की पत्नी से ठगी, चेन और अंगूठी ले गये अपराधी
गहने साफ करने के नाम पर एक बार फिर ठगी हुई है. इस बार यह घटना पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर 3-ए में मकान नंबर 38 में हुई है. ठगों ने एयरफोर्स के सार्जेंट की पत्नी से ठगी की है. ब्लू कलर की अपाची से घर पहुंचे अपराधियाें ने सार्जेंट की पत्नी नीतू से पीने के लिए पानी मांगा.
जब वह पानी लेकर आयी तो ठगों ने गहने साफ करने के लिए गले का चेन और अंगूठी मांग लिया. गहने लेने के बाद कोई केमिकल नीतू के चेहरे पर छिड़कर अपराधी गहने लेकर भाग गये. इस मामले में नीतू के ससूर रमाकांत तिवारी ने पाटलिपुत्रा थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement