Advertisement
पटना : बाइक सवार उचक्कों ने महिला से मोबाइल और पर्स छीने
पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के उत्तरी एसकेपुरी इलाके में रहने वाली महिला रश्मि झा के हाथ से बाइक सवार उचक्कों ने मोबाइल फोन व पर्स छीन लिया. पर्स में 450 रुपये थे. इस घटना को बाइकर्स गैंग ने गुरुवार की सुबह विवेकानंद मार्ग के समीप अंजाम दिया. घटना के संबंध में रश्मि झा ने श्रीकृष्णापुरी […]
पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के उत्तरी एसकेपुरी इलाके में रहने वाली महिला रश्मि झा के हाथ से बाइक सवार उचक्कों ने मोबाइल फोन व पर्स छीन लिया.
पर्स में 450 रुपये थे. इस घटना को बाइकर्स गैंग ने गुरुवार की सुबह विवेकानंद मार्ग के समीप अंजाम दिया. घटना के संबंध में रश्मि झा ने श्रीकृष्णापुरी थाने को लिखित शिकायत की है. खास बात यह है कि रश्मि झा का मोबाइल फोन छीनने के बाद राजापुर पुल के समीप भी हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा का मोबाइल फोन भी छीन लिया गया. वह मॉर्निंग वाक कर अपने हॉस्टल में वापस लौट रही थी.
सब्जी लाने को गयी थी महिला : महिला रश्मि झा अपने कमल आंनद निवास से पैदल ही सब्जी लाने को निकली थी. जैसे ही वे विवेकानंद मार्ग में पहुंची, वैसे ही बाइक पर सवार दो उचक्के पहुंचे और झपट्टा मार कर मोबाइल फोन व पर्स छीन कर फरार हो गये. महिला ने हो-हल्ला मचाया, लेकिन तब तक बाइक सवार वहां से निकल चुके थे. इसके बाद महिला पैदल ही कुछ दूरी पर स्थित श्रीकृष्णापुरी थाने की ओर बढ़ी और बीच में पुलिस की गश्ती टीम मिल गयी. उन्होंने घटना की जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement