पटना सिटी : गमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में रहने वाले औरगाबांद के कुटुंबा विधायक व कांग्रेसी नेता राजेश कुमार के मोबाइल पर फोन कर 24 घंटे के अंदर लाख रुपये देने नहीं तो परिणाम भुगतने की धमकी दी है. विधायक ने इस संबंध में अगमकुआं थाना में शिकायत दर्ज करायी है. घटना के […]
पटना सिटी : गमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में रहने वाले औरगाबांद के कुटुंबा विधायक व कांग्रेसी नेता राजेश कुमार के मोबाइल पर फोन कर 24 घंटे के अंदर लाख रुपये देने नहीं तो परिणाम भुगतने की धमकी दी है. विधायक ने इस संबंध में अगमकुआं थाना में शिकायत दर्ज करायी है.
घटना के संबंध में विधायक राजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को वे अपने आवासीय कार्यालय में बैठ कर कार्य का निष्पादन कर रहे थे. लगभग दो बजे वे खाना खाने के लिए मकान में गये. खाना खाने के दरम्यान ही मोबाइल पर फोन आया. पत्नी रेखा दास ने फोन उठाया. फोन करने वाले ने कहा कि विधायक जी से बात कराएं. इस पर पत्नी ने कहा कि आप कौन बोल रहे हैं, वे अभी खाना खा रहे हैं. तब फोन किये व्यक्ति ने कहा कि कह देना कि 24 घंटे के अंदर दस लाख रुपये पहुंचा दे.
पत्नी ने कहा कि हिम्मत है तो आकर रुपये ले लोइस पर पत्नी ने कहा कि मजाक है
क्या, दस लाख रुपये कहां से देंगे. तब धमकी देते हुए कहा कि अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. जब नाम पूछा तो उसने नाम भी नहीं बताया. हालांकि पत्नी ने घर का पता देते हुए कहा कि हिम्मत है तो आकर रुपये ले लो.
इसके बाद पत्नी ने फोन काट दिया. इसी बीच दूसरे नंबर से फिर फोन आया. ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए दशहतजदा विधायक ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि विधायक की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच -पड़ताल की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा.