10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना साहिब से कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने खानकाह में चादरपोशी कर मांगी दुआ

पटना सिटी: सिने अभिनेता व पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा शनिवार को खानकाह मुनएमिया दरगाहशरीफ मीतन घाट, खानकाह वारगाहे-ए-इश्क तकियाशरीफ मीतन घाट व खाजेकलां स्थित खानकाह हुसैनिया में दुआ पढ़ने व आशीष लेने पहुंचे. खानकाह मुनएमिया मीतन घाट दरगाह शरीफ के सज्जदानशीं सैयद शाह शमीमउद्दीन मुनएमी से मिले और दुआ मांगी. इसके बाद […]

पटना सिटी: सिने अभिनेता व पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा शनिवार को खानकाह मुनएमिया दरगाहशरीफ मीतन घाट, खानकाह वारगाहे-ए-इश्क तकियाशरीफ मीतन घाट व खाजेकलां स्थित खानकाह हुसैनिया में दुआ पढ़ने व आशीष लेने पहुंचे. खानकाह मुनएमिया मीतन घाट दरगाह शरीफ के सज्जदानशीं सैयद शाह शमीमउद्दीन मुनएमी से मिले और दुआ मांगी.

इसके बाद वे वारगाहे-ए-इश्क तकियाशरीफ पहुंचे जहां पर गद्दीनशीं सैयद सैयद शाह आमिर शाहिद के साथ मजार पर चादरपोशी की और दुआ मांगी. इस दरम्यान खानकाह की ऐतिहासिकता से मो आफताब अहमद व सैफ अली ने अवगत कराया. इसके बाद वे खाजेकलां स्थित खानकाह पहुंचे . जहां दुआ मांगने के बाद वे वापस लौट गये.

सिने अभिनेता के साथ कांग्रेस नेता परवेज अहमद, सुजीत कसेरा, राजद के प्रदेश महासचिव शिव मेहता, पूर्व उपमहापौर संतोष मेहता, पूर्व पार्षद धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना, बलराम चौधरी, मो जावेद, डॉ एकबाल अहमद, सुजीत कसेरा, हनीफ शेख, मो हसीन, आसिम सिद्दीकी, शारीफ अहमद रंगरेज आदि थे. मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वे सजदा करने आये हैं, राजनीतिक बातें यहां नहीं करेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel