Advertisement
पटना : इको व सांस्कृतिक सेंटर की सुविधा जल्द
पटना : राजधानीवासियों को जल्द ही रिवर फ्रंट के अलावा घाटों पर बने कई सुविधा केंद्रों का भी लाभ मिलेगा. गौरतलब है कि विभिन्न घाटों पर इको सेंटर, आॅडिओ-विजुअल सेंटर (एवीटी), कम्यूनिटी कम कल्चरल सेंटर से लेकर इलेक्ट्रॉनिक विद्युत शवदाह गृह का निर्माण पूरा हो चुका है. इन प्रोजेक्टों को नेशनल मिशन ऑफ क्लीनिंग गंगा […]
पटना : राजधानीवासियों को जल्द ही रिवर फ्रंट के अलावा घाटों पर बने कई सुविधा केंद्रों का भी लाभ मिलेगा. गौरतलब है कि विभिन्न घाटों पर इको सेंटर, आॅडिओ-विजुअल सेंटर (एवीटी), कम्यूनिटी कम कल्चरल सेंटर से लेकर इलेक्ट्रॉनिक विद्युत शवदाह गृह का निर्माण पूरा हो चुका है.
इन प्रोजेक्टों को नेशनल मिशन ऑफ क्लीनिंग गंगा के तहत ही घाटों के साथ बनाया गया है. इनका निर्माण करने वाली सरकारी एजेंसी बिहार राज्य आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (बुडको) इन्हें नगर निगम को सौंपने की तैयारी कर रही है. बता दें कि पीएम ने रिवर फ्रंट का उद्घाटन कर दिया है.
बहरवा घाट पर एवीटी : ऑडियो-विजुअल थियेटर (एवीटी) का निर्माण बहरवा घाट पर किया गया है. ग्राउंड फ्लोर पर ऑडियो-विजुअल थियेटर रूम, फर्स्ट फ्लोर पर रीडिंग रूम व किड्स जोन बनाया गया है.
किस घाट पर कौन-सा सेंटर
कलेक्ट्रेट घाट पर इको सेंटर : कलेक्ट्रेट घाट पर जी प्लस टू भवन में इको सेंटर का निर्माण किया गया है. ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन, लॉबी, कैफे, जूस बार से लेकर अन्य सुविधाएं रहेंगी. पहले फ्लोर पर पांच एग्जीविशन स्पेस, मीडिया रूम, इलेक्ट्रॉनिक रूम का निर्माण किया गया है. वहीं सेकेंड फ्लोर पर ऑउटडोर डिस्प्ले का निर्माण किया गया है. पूरा क्षेत्र 1600 वर्ग मीटर का है.
राजा घाट पर कम्यूनिटी कम कल्चरल सेंटर : राजा घाट पर जी प्लस वन फ्लोर वाले भवन का निर्माण किया गया है. जिसे आम लोग भी किराये पर ले सकते है. इसमें कुल तीन हॉल बनाये गये हैं.
गुलबी घाट पर विद्युत शवदाह गृह : गुलबी घाट पर दो ट्रे वाले विद्युत शवदाह गृह का निर्माण किया गया है. इसमें अलावा बाहर बैठने के लिए सुविधा व एक छोटे से पार्कनुमा क्षेत्र को भी डेवलप किया गया है.
अभी बाकी है चार और घाटों का निर्माण : गंगा तट पर बने कुल 16 घाटों का उद्घाटन कर दिया गया है. गाय घाट, भद्र घाट, महावीर घाट व नौजार घाट पर काम बाकी है. इनके निर्माण के लिए राशि स्वीकृति नहीं. रोशन घाट से आलमगंज घाट में पाथवे का काम बाकी है. 500 में 350 मीटर का काम पूरा हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement