Advertisement
पटना : कैंसर से परेशान क्लिनिक संचालक ने की खुदकुशी
कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स के सामने है डेंटल क्लिनिक पटना : पीरबहोर थाने के अशोक राजपथ में कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स के सामने डाॅ एमडी इद्रीस मेमोरियल डेंटल क्लिनिक के संचालक मो साजिद खान (50) ने खुदकुशी कर ली. उन्होंने अपने फ्लैट में सीलिंग में लगे पाइप में फांसी का फंदा बना कर झूल गये. उन्होंने अपने कर्मचारी को […]
कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स के सामने है डेंटल क्लिनिक
पटना : पीरबहोर थाने के अशोक राजपथ में कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स के सामने डाॅ एमडी इद्रीस मेमोरियल डेंटल क्लिनिक के संचालक मो साजिद खान (50) ने खुदकुशी कर ली. उन्होंने अपने फ्लैट में सीलिंग में लगे पाइप में फांसी का फंदा बना कर झूल गये.
उन्होंने अपने कर्मचारी को दूध लाने के लिए बाजार में भेजा और इसी दौरान अपना जीवन समाप्त कर दिया. कर्मचारी जब दूध लेकर वापस लौटा और उन्हें देने गया तो फांसी के फंदे में देख कर अवाक रह गया. इसके बाद सभी को मामले की जानकारी मिली. पीरबहोर पुलिस भी पहुंची और मामले की छानबीन की. मो साजिद खान की पिछले साल ही शादी हुई थी.
उनका तीन माह का बेटा भी है. उनकी पत्नी व बेटा तीन दिन पहले ही सुल्तानगंज स्थित अपने घर गयी हुई थी और घर में मो साजिद खान के अलावे कोई नहीं था. मो साजिद खान के पिता मो इद्रीस डेंटल डॉक्टर थे और उनकी मृत्यु करीब 15 साल पहले हो गयी थी. वे तीन भाइयों में सबसे छोटे थे. कई साल से उस मकान में किरायेदार के रूप में रहते थे. साजिद के कमरे से पुलिस ने एक सुसाइडल नोट भी बरामद किया है. जिसमें उसने लिखा है कि वह कर्ज और बीमारी से परेशान था, इसलिए आत्महत्या की. इसके लिए उसने किसी को दोषी नहीं ठहराया है.
नहीं झेल पाये बीमारी और कर ली खुदकुशी
सूत्रों के अनुसार मो साजिद खान को कई साल से बायें पैर में बोन कैंसर था और वे उसका इलाज करा रहे थे. लेकिन, इन दिनों उन्हें बीमारी के कारण काफी परेशानी हो रही थी. जिसके कारण उन्होंने घटना को अंजाम दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement