18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : काउंसेलिंग के लिए सीबीएसइ का टॉल फ्री नंबर

पटना : सीबीएसइ बोर्ड वार्षिक परीक्षाओं से ठीक पहले परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों की परीक्षा संबंधी विभिन्न चिंताअों को दूर करने के लिए नि:शुल्क साइकोलॉजिकल काउंसेलिंग (मनोवैज्ञानिक परामर्श) करायेगा. इसके लिए उसने 1800 11 8004 टॉल फ्री नंबर जारी कर दिया है. एक फरवरी से इस टॉल फ्री नंबर पर कॉल करके विद्यार्थी एवं परीक्षार्थी अपनी […]

पटना : सीबीएसइ बोर्ड वार्षिक परीक्षाओं से ठीक पहले परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों की परीक्षा संबंधी विभिन्न चिंताअों को दूर करने के लिए नि:शुल्क साइकोलॉजिकल काउंसेलिंग (मनोवैज्ञानिक परामर्श) करायेगा.
इसके लिए उसने 1800 11 8004 टॉल फ्री नंबर जारी कर दिया है. एक फरवरी से इस टॉल फ्री नंबर पर कॉल करके विद्यार्थी एवं परीक्षार्थी अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं. काउंसेलिंग का समय प्रत्येक दिन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा.
दरअसल सीबीएसइ बोर्ड ने विशेष रूप से यह सुविधा उन परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों को दी है, जो एक दूसरे से घुलते-मिलते (मिलनसार) नहीं हैं. जिसकी वजह से बच्चे और अभिभावक बेवजह कुंठित होते रहते हैं. टोल फ्री नंबर पर चार अप्रैल तक काउंसेलिंग ली जा सकती है.
क्या है खास
-परीक्षा की बेहतर तैयारी, समय प्रबंधन, तनाव दूर करने के तरीके या प्रबंधन.
-काउंसेलिंग के लिए सीबीएसइ ने स्कूलों के प्राचार्य एवं विशेषज्ञ शिक्षक का प्रबंध किया है.
-कुल 87 काउंसेलर्स रखे गये हैं. देश में 65, विदेश के लिए 22 और 02 विशेष शिक्षा काउंसेलर्स रखे गये हैं.
तीन नये प्लेटफॉर्म किये लांच : पटना. सीबीएसइ ने अपनी वेबसाइट पर Knowing Children Better शीर्षक से एक ऑडियो विजुअल प्रेजेंटेशन अपलोड किया है. इसमें विभिन्न मसलों पर रोजमर्रा के जीवन से जुड़े असल अनुभव आधारित सुझाव दिये जायेंगे. किशोर परीक्षार्थियों के लिए यह तरीका उपयोगी साबित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें