27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पारा मेडिकल के आंदोलनकारी तीन छात्रों की तबीयत बिगड़ी

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आंदोलन पर उतरे पारा मेडिकल छात्रों ने शनिवार को अधीक्षक कार्यालय के समीप पार्किंग स्थल के पास धरना दिया. इस दम्यान एक छात्र टिंक्वल कुमार को तबीयत बिगड़ गयी, जिसे अस्पताल के इरमजेंसी में भर्ती कराया गया. आंदोलन पर उतरे छात्रों ने बताया कि अजीत व चंदन […]

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आंदोलन पर उतरे पारा मेडिकल छात्रों ने शनिवार को अधीक्षक कार्यालय के समीप पार्किंग स्थल के पास धरना दिया. इस दम्यान एक छात्र टिंक्वल कुमार को तबीयत बिगड़ गयी, जिसे अस्पताल के इरमजेंसी में भर्ती कराया गया. आंदोलन पर उतरे छात्रों ने बताया कि अजीत व चंदन की भी तबीयत बिगड़ी थी, जिनका उपचार कराया गया.
छात्रों का कहना है कि जब तक अस्पताल प्रशासन उनके रहने की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
इस दरम्यान गुस्साये छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का पुतला भी कॉलेज गेट पर फूंका. कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीता राम प्रसाद का कहना है कि पारा मेडिकल छात्रों की समस्या से स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को अवगत कराया गया है. विभाग के निर्देश के आलोक में कार्य कराया जायेगा.
अभी इस मामले में वे कुछ नहीं कर सकते हैं. दरअसल मामला यह है कि बीते तीन माह से नर्सिंग आवास सह छात्रावास में कब्जा करके पारा मेडिकल छात्र रह रहे थे. शुक्रवार को अस्पताल प्रशासन के निर्देश पर अनुमंडल प्रशासन की ओर से कब्जा किये गये नर्सिंग छात्रवास के 34 कमरों को खाली करा कर अस्पताल प्रशासन को सौंप दिया गया है. इसी के बाद से छात्र आंदोलन पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें