28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएमसीच में पारा मेडिकल छात्रों का आंदोलन जारी, अधीक्षक कक्ष में जड़ा ताला, एक घंटे तक बनी रही हंगामे की स्थिति

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आंदोलन पर उतरे पारा मेडिकल छात्रों ने शुक्रवार को अधीक्षक के कार्यालय में ताला जड़ हंगामा करते हुए धरना पर बैठ गये. हालांकि, शुक्रवार की सुबह आठ बजे ही अस्पताल परिसर में पहुंचे आंदोलनकारी छात्रों ने सबसे पहले अस्पताल के केंद्रीय पंजीयन काउंटर के मुख्य गेट में […]

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आंदोलन पर उतरे पारा मेडिकल छात्रों ने शुक्रवार को अधीक्षक के कार्यालय में ताला जड़ हंगामा करते हुए धरना पर बैठ गये. हालांकि, शुक्रवार की सुबह आठ बजे ही अस्पताल परिसर में पहुंचे आंदोलनकारी छात्रों ने सबसे पहले अस्पताल के केंद्रीय पंजीयन काउंटर के मुख्य गेट में ताला जड़ उसे बंद करा दिया.
लगभग एक घंटे तक वहां हंगामे की स्थिति बनी रही क्योंकि छात्रों की इस कार्रवाई का उपचार कराने आये मरीज व उनके परिजनों ने हंगामा करते हुए विरोध शुरू कर दिया. हालांकि, इसी बीच काउंटर के कर्मियों ने इसकी सूचना अस्पताल उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण को दी.
सूचना पाकर केंद्रीय पंजीयन काउंटर पर पहुंचे उपाधीक्षक ने आंदोलनकारी छात्रों को समझा- बुझा कर ताला खोलवाया. इसके बाद लगभग सवा नौ बजे से मरीजों के पंजीयन का कार्य आरंभ हो सका. कर्मियों ने बताया कि नये-पुराने मरीज मिला कर लगभग 2300 लोगों का पंजीयन किया गया.
केंद्रीय पंजीयन काउंटर से हंगामा मचाने के उपरांत छात्रों का दल अस्पताल अधीक्षक के कार्यालय पहुंच गया. जहां पर कक्ष व कार्यालय में ताला जड़ दिया. इसके बाद बाहर धरना पर खुले आसमान के नीचे बैठ गये. इसी बीच अस्पताल पहुंचे अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर ने वहां की स्थिति देख उपाधीक्षक के कक्ष में आकर बैठ गये.
वहीं, पर अधीक्षक ने पारा मेडिकल छात्रों के शिष्टमंडल को बुला कर वार्ता करने की कोशिश की, लेकिन छात्र रहने की वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग करते हुए ताला खोलने से इन्कार कर दिया. इस पर अधीक्षक ने कहा कि प्राचार्य के आने के उपरांत वार्ता होगी. हालांकि, कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीता राम प्रसाद दोपहर को वार्ता करने के लिए अस्पताल पहुंचे. इस दरम्यान उम्मीद के सहारे छात्रों ने अधीक्षक कार्यालय व कक्ष का ताला भी खोल दिया.
इस दरम्यान प्राचार्य ने भी आंदोलनकारी छात्रों को समझाने की चेष्टा की, लेकिन वार्ता सफल नहीं होने से नाराज छात्रों ने अस्पताल परिसर में मुख्य गेट के पास छात्र बैठ गये, वहीं कुछ छात्र लेट कर रास्ता रोक दिया. हंगामा बढ़ता देख अस्पताल प्रशासन ने आलमगंज थाना की पुलिस को भी बुला लिया था.
छात्रों को उग्र तेवर को दे बाद में प्राचार्य व अधीक्षक अस्पताल में वाहन को छोड़ कर पैदल परिसर से बाहर निकल गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें