Advertisement
पटना : …गम में डूबा है डीएम का आवास आज निकलनी थी बरात
पटना सिटी : अगमकुआं के भूतनाथ रोड स्थित अमरनाथ मंदिर के समीप आदर्श कॉलोनी स्थित डीएम महेंद्र कुमार के आवास पर सोमवार को भी सन्नाटा पसरा रहा. किशनगंज के डीएम के आवास से आज बरात निकलनी थी, लेकिन दुल्हन द्वारा खुदकुशी किये जाने के बाद से आवास में रविवार से ही सन्नाटा पसरा है. गम […]
पटना सिटी : अगमकुआं के भूतनाथ रोड स्थित अमरनाथ मंदिर के समीप आदर्श कॉलोनी स्थित डीएम महेंद्र कुमार के आवास पर सोमवार को भी सन्नाटा पसरा रहा. किशनगंज के डीएम के आवास से आज बरात निकलनी थी, लेकिन दुल्हन द्वारा खुदकुशी किये जाने के बाद से आवास में रविवार से ही सन्नाटा पसरा है. गम में डूबे परिवार के लोग कुछ नहीं बोल रहे हैं. वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि विवाह में शामिल होने आये अधिकतर नाते-रिश्तेदार लौट गये हैं.
कुछ करीबी लोग ही रह गये. घटना से स्तब्ध परिवार के सदस्य कुछ नहीं बोल रहे है.मनहूस खबर से सकते में आये परिवार के सदस्य भी कुछ समझ नहीं पा रहे हैं. परिवार के लोग तिलक के रस्म के बाद से खुशी व उत्साह साझा कर तैयारी कर रखी थी. घर के बाहर में उपस्थित लोगों का कहना था कि बरात निकलने की ही नहीं, बल्कि जब दुल्हन की डोली मंगलवार को आती तो रस्मों की निभाने की तैयारी हो चुकी थी. दुल्हन के द्वारा उठाये गये कदम से स्तब्ध परिवार व आसपास के लोग भी कुछ नहीं बोल पा रहे हैं.
…लोगों का कहना है कि समझ में नहीं आ रहा कि आखिर
किस वजह से दुल्हन ने यह कदम उठाया.
कोतवाली पुलिस गयी थी घटनास्थल पर : कोतवाली पुलिस मामले की जांच करने के लिए सोमवार को भी उदय गिरी अपार्टमेंट स्थित घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने अपार्टमेंट की टेरिस से लेकर हर जगहों पर अपने स्तर से छानबीन की. इसके साथ ही गार्ड से भी पूछताछ की गयी. हालांकि जांच में कोई संदेहास्पद बात फिलहाल नजर नहीं आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement