Advertisement
होटल पाटलिपुत्र अशोक को बिहार का होने में लगेंगे दो-तीन महीने
पटना : राज्य का जाना-माना होटल पाटलिपुत्र अशोक जल्द ही बिहार सरकार की संपत्ति होने जा रही है. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने इसे राज्य सरकार को हस्तांतरित करने की घोषणा पहले ही कर दी है. इसके बाद केंद्र और राज्य सरकार के बीच होटल को लेकर आपसी सहमति भी बन गयी है. परंतु अभी इस […]
पटना : राज्य का जाना-माना होटल पाटलिपुत्र अशोक जल्द ही बिहार सरकार की संपत्ति होने जा रही है. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने इसे राज्य सरकार को हस्तांतरित करने की घोषणा पहले ही कर दी है. इसके बाद केंद्र और राज्य सरकार के बीच होटल को लेकर आपसी सहमति भी बन गयी है. परंतु अभी इस होटल को पूरी तरह से बिहार का होने या ट्रांसफर होने में दो से तीन महीने का समय लगेगा. घोषणा के बाद तमाम औपचारिकता समेत अन्य कार्य पूरा करने में इतना समय लगेगा.
बिहार के पर्यटन विभाग ने इस होटल को ट्रांसफर करने से संबंधित तमाम तैयार अपने स्तर पर शुरू कर दी है. होटल बिहार को ट्रांसफर होने के साथ ही इसमें तैनात सभी स्तर के कर्मी भी हट जायेंगे और इनके स्थान पर बिहार सरकार अपने स्तर पर कर्मियों की भर्ती करेगी. वर्तमान में इसमें तैनात सभी कर्मी केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के हैं. इसमें जो कर्मी नियमित हैं, उनका स्थानांतरण अन्य कहीं हो जायेगा. जबकि जो कर्मी अनुबंध पर तैनात हैं, उनकी नौकरी भी जा सकती है.
घोषणा के बाद भी होटल ट्रांसफर करने संबंधी तमाम औपचारिकता पूरी करने में लगेगा समय
केंद्र और राज्य सरकार के बीच हो चुका समझौता, कर्मियों को एडजस्ट करने की बढ़ी समस्या
केंद्र सरकार के स्तर से इस होटल को बिहार सरकार को ट्रांसफर करने की हो चुकी है घोषणा
कौन चलायेगा, अभी स्पष्ट नहीं
यह तय हो गया है कि राज्य पर्यटन विभाग वर्तमान में तैनात कर्मियों की सेवा को जारी नहीं रखेगा. ऐसे में अधिकतर कर्मियों के बीच बेचैनी बढ़ गयी है. इस समस्या को लेकर आने वाले समय में बखेड़ा भी खड़ा हो सकता है. स्थानांतरण के बाद पर्यटन विभाग इस होटल को अपने स्तर पर चलायेगा या इसे लीज पर किसी निजी पार्टी को दे देगा, यह भी तय नहीं हुआ है.
इस होटल से थोड़ी दूरी पर स्थित पर्यटन विभाग का होटल कौटिल्य भी लीज पर ही चल रहा है. इसके अलावा पर्यटन विभाग के अधीन जितने भी होटल हैं, वे सभी किसी निजी पार्टी को लीज पर ही दिया गया है. ऐसे में इस बात की संभावना बेहद कम है कि इस अशोका होटल को राज्य सरकार अपनाने के बाद इसका संचालन अपने स्तर पर करेगी. स्थानांतरण की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि इसका संचालन कैसे किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement