Advertisement
पटना : ….जब सास की डांट पर अस्पताल में बेटे को छोड़ कर भागी मां
बक्सर स्टेशन पर आरपीएफ ने किया बरामद पटना/बक्सर : पटना में एक सास ने अपनी बहू को दहेज के लिए डांटा तो बहू अस्पताल से अपने बच्चे को छोड़कर भाग गयी. वहीं आरपीएफ ने महिला को पटना-कोटा एक्सप्रेस से बरामद कर लिया और उसके परिजनों को इसकी सूचना दी. बताया जाता है पटना जिले की […]
बक्सर स्टेशन पर आरपीएफ ने किया बरामद
पटना/बक्सर : पटना में एक सास ने अपनी बहू को दहेज के लिए डांटा तो बहू अस्पताल से अपने बच्चे को छोड़कर भाग गयी. वहीं आरपीएफ ने महिला को पटना-कोटा एक्सप्रेस से बरामद कर लिया और उसके परिजनों को इसकी सूचना दी.
बताया जाता है पटना जिले की रहने वाली महिला पटना के कंकड़बाग स्थित रेखा सिंह हॉस्पिटल में ऑपरेशन के माध्यम से बेटे को जन्म दिया. अभी बच्चे को चार दिन ही जन्म दिये हुए ही हुआ था और महिला का टांका भी नहीं कटा था कि शुक्रवार की सुबह सास ने उसे डांट दिया. इसके बाद वह अपने बच्चे को छोड़कर हॉस्पिटल से भाग गयी. इसके बाद उसने पटना से पटना-कोटा एक्सप्रेस में चढ़ गयी.
आरा से गुजरते समय गार्ड ने रोते हुए देखा : जैसे ही ट्रेन आरा से गुजरी तभी ट्रेन में ड्यूटी कर रहे गार्ड ने देखा कि एक महिला रो रही है. आरपीएफ के जवानों ने पटना-कोटा से महिला को बरामद किया. इसके बाद पूछताछ की, जिसमें महिला ने बताया कि उसकी सास दहेज के लिए हरदम प्रताड़ित करती रहती है. शुक्रवार की सुबह सास ने कहा कि तुम्हारे बाप ने आज तक मेरे बेटे को क्या दिया है. अपने बाप से पैसा मांगों नहीं तो घर छोड़ दो.
उनकी प्रताड़ना के चलते उसने घर और बच्चे को छोड़कर भागी है. वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर सूर्यवंश प्रसाद ने बताया कि सास के डांटने के चलते महिला ने घर छोड़कर भागी है. परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement